कानपुर

Kanpur News: आप ऐसे हमें छोड़कर नहीं जा सकते, इतना कहते ही बेहोश हो गई लोहा कारोबारी की पत्नी

Kanpur News: कानपुर के चकेरी के शिवकटरा क्षेत्र में लोहा व्यापारी संजय गौड़ की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी सूचना रीजेंसी अस्पताल पहुंची संजय की पत्नी का विलाप देखकर लोग भी रोने लगे।
 

कानपुरMay 11, 2023 / 11:22 am

Vishnu Bajpai

Kanpur News: कानपुर के चकेरी के शिवकटरा क्षेत्र में लोहा व्यापारी संजय गौड़ की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी सूचना से संजय के परिजनों में कोहराम मच गया। कानपुर के रीजेंसी अस्पताल पहुंची पत्नी का विलाप देखकर लोग भी रोने लगे। उनकी पत्नी बोली-आप ऐसे हमें छोड़कर नहीं जा सकते। आपने किसी का क्या बिगाड़ा था। कोई आपके साथ ऐसा कैसे कर सकता है। पुलिस कहां है, मेरे पति के हत्यारों को फांसी देनी होगी। यह कहते हुए संजय गौड़ की पत्नी प्रियंका उर्फ पिंकी पति के शव से लिपट पड़ीं। उनकी बेटी सौम्या का भी रो रोकर बुरा हाल है मगर वह अपनी मां को ढांढस बंधा रही थी। उन्हें होश में लाने का प्रयास कर रही थी।
दूसरी बेटी शहर से बाहर है उसे भी फोन पर सूचना दे दी गई थी। रिश्तेदारों को जैसे पता चल रहा था वह सब रीजेंस अस्पताल पहुंच रहे थे। देर रात पुलिस ने कारोबारी के शव को हैलट मॉर्च्यूरी में भिजवा दिया। संजय गौड़ के परिवार में पत्नी प्रियंका उर्फ पिंकी के अलावा दो बेटियां हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में मोका चक्रवाती तूफान का दिखा असर, कई जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

बड़ी बेटी मुस्कान बंगलुरू से बीटेक की पढ़ाई कर रही है और छोटी बेटी सौम्या कानपुर में ही रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। वारदात के बाद जब संजय को रीजेंसी अस्पताल लाया गया तब उनके भाई व अन्य परिजतन सीधे अस्पताल पहुंच गए।
बहन बोली-भाई ने एक बदमाश की दबोचनी चाही थी गर्दन
अस्पताल के रिसेप्शन पर कारोबारी की बहन आचार्य नगर निवासी संतोष मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि भाई की कभी किसी से दुश्मनी नहीं रही। वह बहुत साधारण जीवन जीते थे। उनके साथ ऐसा कैसे हो गया यह समझ से परे है। मौके पर लोगों से बात की तो पता चला कि उन्होंने एक बदमाश को गर्दन से दबोचने का प्रयास किया था तभी उसने गोली मार दी। देर रात पुलिस ने घटना के वक्त कारखाने में मौजूद मजदूरों को उठाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की चार टीमों को अलग-अलग इलाकों में सीसी टीवी फुटेज देखने के लिए लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में अधिसूचित बीमारी घोषित होगा कैंसर! अब हर केस की देनी होगी जानकारी

बुधवार रात दस बजे दुकान में घुसकर पांच लाख रुपए लूटे
बुधवार रात करीब दस बजे कानपुर के चकेरी स्थित लोहा कारोबारी संजय गौड़ की दुकान में घुसकर तीन नकाबपोश लुटेरों ने पांच लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर व्यापारी संजय गौड़ के सीने में गोली मार दी। इसकी सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन पहुंची पुलिस ने लोहा करोबारी संजय को गंभीर अवस्‍था में कानपुर के रीजेन्सी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई। निकाय चुनाव की पूर्व रात्रि पर इस दुस्साहसिक वारदात से हड़कंप मच गया है। व्यापारी संगठनों में उबाल है। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने जल्द हत्यारों को पकड़ने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय की गाजीपुर में 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, जानिए क्यों हुई कार्रवाई?

गांधीग्राम स्थित गोपाला अपार्टमेंट के रहने वाले थे संजय
गांधीग्राम स्थित गोपाला अपार्टमेंट निवासी संजय गौड़ (50) लोहा कारोबारी थे। उनकी शिवकटरा में रामा आयरन ट्रेडर्स के नाम से दुकान और कारखाना है। परिवार में पत्नी प्रियंका और बेटियां मुस्कान और सौम्या हैं। देर शाम संजय दुकान में मुनीम सुजीत पाल और उत्तम अवस्थी के साथ हिसाब मिला रहे थे। रात लगभग 845 बजे एक बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश आए। बाइक रोकने के साथ ही एक नकाबपोश ने फायर किया।
दूसरा नकाबपोश कारखाने के गेट पर खड़ा होकर सड़क और कारखाने के अंदर नजर रखे रहा। तीसरा लुटेरा अंदर पहुंचा और संजय के सामने रखे पांच लाख रुपये लूट लिए। इसी बीच गेट पर खड़ा नकाबपोश अंदर घुसा और तमंचे के बल पर मौजूद आधा दर्जन मजदूरों को दूसरे कमरे में बंधक बना लिया। डराने के लिए उसने तमंचे से जमीन पर दो फायर किए। संजय इससे नहीं डरे और लूट रहे बदमाश से भिड़ गए।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में खूंखार कुत्ते ने मासूम को नोच डाला, कहीं आपने भी तो नहीं पाली कुत्ते की यह प्रजाति?

उन्होंने दबोचने का प्रयास किया तो लुटेरे ने सीने पर सटाकर गोली मार दी। उसके बाद तीनों बाहर निकले और बाइक पर बैठकर भागने लगे। कारखाने में मौजूद मजदूरों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया। उन पर ईंटें फेंकी पर बदमाश टाटमिल की ओर भाग निकले। पुलिस को मौके से तीन खोखे मिले हैं।

Hindi News / Kanpur / Kanpur News: आप ऐसे हमें छोड़कर नहीं जा सकते, इतना कहते ही बेहोश हो गई लोहा कारोबारी की पत्नी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.