कानपुर

कानपुर में मेट्रो कॉरपोरेशन और नगर निगम मेयर आमने-सामने, ठेकेदार वर्क आर्डर नहीं दिखा पाया

कानपुर में नगर निगम की मेयर और मेट्रो कॉरपोरेशन के बीच खींचतान चल रही है। मेट्रो कॉरपोरेशन का कहना है कि उसने अपनी तरफ से कोई नया काम नहीं किया है। जबकि मेयर ने मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे कार्य की समीक्षा की जानकारी दी है।

कानपुरOct 29, 2024 / 06:38 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। आम हो या खास सभी इन समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। इसी क्रम में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे की गाड़ी जाम में फंस गई। जिससे वह नाराज हो गई। इसी दौरान उनकी गाड़ी भी टकराते बची। आक्रोशित मेयर गाड़ी से उतरकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार से वर्क आर्डर दिखाने को कहा। ठेकेदार वर्क आर्डर नहीं दिखा पाया। जिससे नगर निगम की मेयर का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने मौके पर खड़े जेसीबी से बन रहे फुटपाथ को तुड़वा दिया और बोली सड़क की चौड़ाई 10 मीटर से काम नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

दोस्तों के साथ गंगा नहाने आए जज के पति नदी में डूबे, माता-पिता ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना

मामला नवीन मार्केट के पास का है। कानपुर नगर निगम मेयर प्रमिला पांडे नवीन मार्केट होते हुए जा रही थी। इसी बीच उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। उन्होंने काम करवा रहे ठेकेदार से वर्क आर्डर दिखाने को कहा। जिसे ठेकेदार दिख नहीं पाया। यह कार्य मेट्रो कॉरपोरेशन की तरफ से कराया जा रहा है। वर्क आर्डर ना दिखाने पर मेयर नाराज हो गई और उन्होंने जेसीबी से बन रहे फुटपाथ को तुड़वा दिया। नाप-जोख के दौरान जानकारी हुई कि फुटपाथ 6 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। जिससे सड़क की चौड़ाई 7 मीटर बच जाती है। इससे यातायात में काफी दिक्कत होगी।

मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे

मेयर की नाराजगी की खबर सुनकर चीफ इंजीनियर एसएफए जैदी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने निरीक्षण किया। ‌निरीक्षण के दौरान जानकारी हुई की फुटपाथ के किनारे 6 इंच का पाइप लाइन डाला गया। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर बड़ी पाइपलाइन की जरूरत थी। 6 इंच से जल निकासी नहीं हो पाएगी।

क्या कहते हैं मेट्रो कॉरपोरेशन के जनसंपर्क विभाग के जीएम?

इस संबंध में मेट्रो कारपोरेशन के जीएम पंचानन मिश्रा ने बताया कि उन्होंने के ऑब्जेक्शन के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मानक के अनुरूप काम हो रहा है। नगर निगम और स्मार्ट सिटी से स्वीकृत नक्शे के हिसाब से फुटपाथ बनाया जा रहा है। जिसमें सड़क 10 मीटर चौड़ी है उन्होंने कहा कि मेट्रो अपनी तरफ से कुछ नया नहीं करता है। काम शुरू करने के पहले वाली स्थिति के अनुसार ही काम कराया जाता है। मेयर इस संबंध में अगर कोई बदलाव चाहती हो तो इसके लिए जिला प्रशासन से के निर्देश के बाद ही काम कराया जाएगा।

क्या कहती हैं मेयर?

जबकि नगर निगम मेयर प्रमिला पांडे का कहना है कि मेट्रो के अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई जाएगी और उनके कार्यों की समीक्षा होगी। फुटपाथ को चौड़ा कर सड़क को सकरा नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में मेट्रो कॉरपोरेशन और नगर निगम मेयर आमने-सामने, ठेकेदार वर्क आर्डर नहीं दिखा पाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.