कानपुर

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी के यूपी दौरे के दौरान ही कानपुर में दंगा व हिंसा भड़कना अति-दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व चिन्ताजनक तथा पुलिस खुफिया तंत्र की भी विफलता का द्योतक है।

कानपुरJun 04, 2022 / 02:58 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता : मायावती

कानपुर बवाल पर कटाक्ष करते हुए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, जुमे की नमाज के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की शहर में मौजूदगी के दौरान शुक्रवार को माहौल बिगाड़ने के प्रयास पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता है। बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी के यूपी दौरे के दौरान ही कानपुर में दंगा व हिंसा भड़कना अति-दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व चिन्ताजनक तथा पुलिस खुफिया तंत्र की भी विफलता का द्योतक है। सरकार को समझना होगा कि शान्ति व्यवस्था के अभाव में प्रदेश में निवेश व यहां का विकास कैसे संभव?
जांच कराकर कार्रवाई करें

मायावती ने आगे लिखा कि, सरकार इस घटना की धर्म, जाति व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्र व निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना आगे न हो। साथ ही, लोगों से शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तेजक भाषणों आदि से बचने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें – Kanpur Violence : कानपुर हिंसा की साजिश में पीएफआई पर शक

कानपुर हिंसा क्यों हुई जानें

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित पैंगबर साहब पर विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ। पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गई पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचा और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें – UP Ground Breaking Ceremony : पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी पावर

Hindi News / Kanpur / Kanpur Violence : कानपुर हिंसा पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता : मायावती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.