कानपुर

“प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना…”, शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव के पार्थिव शरीर पर लेटर छोड़ फूट-फूट कर रो पड़ीं आवृत्ति

शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव को उनकी पत्नी आवृत्ति द्वारा दी गई श्रद्धांजलि ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यह घटना बेहद मार्मिक और दिल को छू लेने वाली है। शहीद सुबोध यादव की पत्नी ने उनके शव के पास आखिरी लेटर छोड़ा और कुछ कहा। आइए बताते हैं।

कानपुरJan 07, 2025 / 09:00 pm

Prateek Pandey

शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव के पार्थिव शरीर को उनके परिवार ने श्रद्धांजलि दी, तो माहौल गमगीन हो गया। उनकी मां, पिता, भाई और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरा परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है।

पार्थिव शरीर पर लेटर छोड़ फूट-फूट कर रोईं आवृत्ति

पत्नी आवृत्ति ने अपने पति शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव के पार्थिव शरीर के पास एक पत्र रखा और कहा, “तुमने अपनी सेवा में जो किया, उस पर हमें गर्व है।” उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा, “प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना।” आवृत्ति ने पति को याद करते हुए रोते-रोते कहा, “तुम हमेशा हमारे लिए मुस्कुराते रहे। अगर हमसे कभी कोई गलती हुई हो, तो उसके लिए माफ कर देना। हमें तुम पर गर्व है, सुधीर। लव यू।” उनकी ये बातें सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं।
यह भी पढ़ें

पोरबंदर में तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश: शहीद की 10 महीने पहले हुई थी शादी, घर में मचा कोहराम

एयरफोर्स से जुड़ा है पूरा परिवार

शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव का परिवार वायुसेना से गहरा संबंध रखता है। उनके पिता नवाब सिंह यादव एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि उनकी मां राजमणि यादव और भाई धर्मेंद्र भी एयरफोर्स में कार्यरत हैं। सुधीर यादव की पत्नी आवृत्ति ने हाल ही में, शनिवार को, गुजरात जाकर उनसे मुलाकात की थी। लेकिन रविवार को उन्हें पति की शहादत की खबर मिली, जिसने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया।

हेलिकॉप्टर हादसे में हुई सुधीर की शहादत

शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव तटरक्षक बल के ध्रुव हेलिकॉप्टर पर तैनात थे। यह हेलिकॉप्टर रविवार दोपहर 12:15 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई और किसी को बचने का मौका नहीं मिला। इस दुर्घटना में डिप्टी कमांडेंट सुबोध यादव, कमांडेंट सौरभ, और नाविक मनोज तीनों शहीद हो गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / “प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना…”, शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव के पार्थिव शरीर पर लेटर छोड़ फूट-फूट कर रो पड़ीं आवृत्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.