कानपुर

सोशल मीडिया पर फोटो छुपाकर प्यार, मिलने पर हुआ खुलासा, फिर युवक ने कर दिया ये कांड

सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीर लगाकर 45 साल की महिला ने 20 साल के युवक को बनाया अपना शिकार, मिलने पर हुआ खुलासा तो युवक ने कर दिया कांड।

कानपुरApr 29, 2024 / 06:06 pm

Ramnaresh Yadav

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा

सोशल मीडिया पर आजकल अक्सर लोग फोटो और जानकारी छिपाकर अपनी असली पहचान बनाकर दूसरों को धोखा देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से, जहाँ एक 45 साल की महिला ने सोशल मीडिया पर किसी दूसरी युवा लड़की की तस्वीर लगाकर 20 साल के युवक से दोस्ती कर ली।
प्यार की शुरुआत और फिर धोखा

45 साल की इस महिला ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवा लड़की की तस्वीर लगा दी। इसी प्रोफाइल के जरिए उसकी दोस्ती 20 साल के दीपेंद्र सिंह नामक युवक से हो गई। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ी और प्यार हो गया। महिला ने दीपेंद्र को अपने घर बुलाया। जब दीपेंद्र महिला से मिलने पहुंचा तो उसकी असल उम्र और तस्वीर देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। धोखाधड़ी का एहसास होते ही दीपेंद्र का गुस्सा फूट पड़ा और उसने महिला के साथ मारपीट कर दी।
महिला ने दर्ज कराई थी FIR, छिपाई चैटिंग की बात

इस घटना के बाद महिला ने पुलिस में दीपेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। उसने आरोप लगाया कि दीपेंद्र ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। महिला ने पुलिस को चैटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
पुलिस ने जांच में किया खुलासा

पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस को पता चला कि दीपेंद्र और महिला पहले से ही सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को जानते थे। महिला ने धोखाधड़ी कर दीपेंद्र को अपने घर बुलाया और जब उसने सच जान लिया तो गुस्से में मारपीट कर दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने दीपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी टी.वी सिंह ने बताया कि महिला ने पहले से ही दीपेंद्र के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर रखी थी। महिला का झूठ सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / सोशल मीडिया पर फोटो छुपाकर प्यार, मिलने पर हुआ खुलासा, फिर युवक ने कर दिया ये कांड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.