गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तेंदुआ आईआईटी कैम्पस में आया नजर बताया जा रहा है कि, तेंदुआ इस वक्त केंद्रीय विद्यालय के आस-पास है। गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तेंदुआ आईआईटी कैम्पस में घूमता नजर आया। तेंदुए की इस चहलकदमी को वन विभाग के कैमरे और आईआईटी के ड्रोन कैद कर ली है। कुछ जनता का कहना है कि, उन्होंने तेंदुए को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पार्क 67 के पास घूमते हुए देखा है। सुरक्षा को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय व आईआईटी कैम्पस बंद कर दिया गया है। वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कुल चार पिंजरे लगाए हैं। वन विभाग टीम कांबिंग कर तेंदुआ को ट्रैंकुलाइज करने की योजना बना रही है।
सूचना पर वन विभाग अलर्ट आईआईटी में बुधवार सुबह चार बजे गेट नंबर दो के पास सिक्योरिटी गार्ड ने तेंदुआ को देखा था। वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग ने अपनी एक टीम निगरानी के लिए वहां तैनात कर दी। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने भी दूर झाड़ियों में तेंदुआ को देखा और उसकी आवाज से भी पुष्टि की। तेंदुआ गुरुवार देर रात व शुक्रवार अलसुबह आईआईटी कैम्पस में घूमता नजर आया। संस्थान में दहशत का माहौल है। मुख्य वन संरक्षक केके सिंह ने बताया कि, चिड़ियाघर के डॉक्टरों की रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई है।
यह भी पढ़े – युवक गन्ने के खेत में कर रहा शौच, अचानक तेंदुआ आ गया, जानें फिर क्या हुआ सुरक्षा अधिकारी आईआईटी की सलाह तेंदुआ की मूवमेंट अब शहर की ओर बढ़ती दिख रही है। सुरक्षा अधिकारी आईआईटी, प्रो. जे रामकुमार ने कहा कि, कैंपस में तेंदुआ दिख रहा है। सुरक्षा को तीन गुना बढ़ाया है। कैंपस में छात्र-छात्राओं शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी को शाम सात से सुबह सात बजे तक घर से न निकलने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े – बिजनौर के खेत में तेंदुए का शव बरामद, जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजा गया 14 बार दिखा तेंदुआ आईआईटी कैम्पस में तेंदुआ को पिछले 12 घंटे में करीब 14 बार देखा गया। रेंजर ऑफिसर लल्लू सिंह ने बताया कि, गुरुवार शाम छह बजे तेंदुआ को हवाई पट्टी और गेट नंबर दो के बीच देखा गया। फिर रात ढाई से सुबह पांच बजे के बीच पेट्रोल पंप समेत आईआईटी कैम्पस में कई स्थानों पर तेंदुआ को देखा गया।
निगरानी कर रहीं हैं टीमें तेंदुआ को लेकर आईआईटी में विभाग और वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से निगरानी कर रही है।