कानपुर

यूपी का पहला संस्थान बना लक्ष्मीपत सिंहानिया कार्डियोलॉजी जहां मिलेगी डिग्री, 64 सीटों की अनुमति मिली

UP News: उत्तर प्रदेश में पहला कार्डियोलॉजी सेंटर बन गया, जहां से पैरामेडिकल टेक्नीशियन तैयार होंगे। यहां डिग्री भी दी जाएगी।

कानपुरAug 13, 2022 / 03:06 pm

Snigdha Singh

Laxmipat Singhania Cardiology Center in Kanpur became the first center of the state where you will get degree 64 seats

लक्ष्मीपत सिंहानिया (एलपीएस) हृदय रोग संस्थान अब उत्तर प्रदेश को स्किलफुल पैरामेडिकल टेक्नीशियन देगा। प्रदेश में कॉर्डियोलाजी सेंटर पहला ऐसा संस्थान बन गया है, जहां इसकी डिग्री मिलेगी। यहां नए कोर्सों को शुरू करने की अनुमति मिल गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन और शासन ने कार्डियोलॉजी सेंटर को बैचरल ऑफ ओटी टेक्नीशियन, बैचलर ऑफ कार्डियोलॉजी टेक्नोलॉजी, बैचरल ऑफ परफ्यूजन टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ एक्सरे-सीटी टेक्नोलॉजी कोर्से शुरू करने की अनुमति दी है। इन सभी कोर्स में 64 सीटें होंगी। इनकी पढ़ाई इसी सत्र से शुरू करने के लिए कहा गया है। इन कोर्सों के साथ ही पहली बार एमएससी कॉर्डियोथोरेसिक नर्सिंग कोर्स भी शुरू करने की अनुमति मिली है। इस कोर्स में 20 सीटें होंगी।
यह भी पढ़े – अरबों की काली कमाई का खुलासा, एक हफ्ते छापेमारी के बाद 150 करोड़ रुपये किए सरेंडर

पहले से चल रहे कोर्स

कार्डियोलॉजी सेन्टर में ओटी और कार्डियक टेक्नीशियन के डिप्लोमा कोर्स पहले से ही चल रहे हैं। इन कोर्सों की काफी मांग है। हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों कोर्स के लिए हर साल हजारों आवेदन आते हैं। यहां पूरी 80 सीटें भर जाती हैं। अब नए कोर्सों की अनुमति मिलने से प्रदेश में हार्ट के इलाज और सर्जरी के लिए प्रशिक्षित टेक्नीशियन मिलने का रास्ता खुल गया है।
यूपी के ट्क्नीशियन होंगे प्रशिक्षत

एलपीएस कॉर्डियोलाजी सेंटर के निदेशक प्रो. विनय कृष्णा नए कोर्सों की अनुमति मिल गई है। इससे पूरे यूपी को प्रशिक्षित टेक्नीशियन मिलेंगे, जो मरीजों की सेवा करेंगे। अब यहां पर टेक्नीशियनों को प्रशिक्षण देने के लिए पूरी तैयारी भी की जा रही है।
यह भी पढ़े – घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, लोगों का फूटा गुस्सा तो एक्शन में आई पुलिस, जानिए पूरा मामला

Hindi News / Kanpur / यूपी का पहला संस्थान बना लक्ष्मीपत सिंहानिया कार्डियोलॉजी जहां मिलेगी डिग्री, 64 सीटों की अनुमति मिली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.