यह भी पढ़े – अरबों की काली कमाई का खुलासा, एक हफ्ते छापेमारी के बाद 150 करोड़ रुपये किए सरेंडर पहले से चल रहे कोर्स कार्डियोलॉजी सेन्टर में ओटी और कार्डियक टेक्नीशियन के डिप्लोमा कोर्स पहले से ही चल रहे हैं। इन कोर्सों की काफी मांग है। हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों कोर्स के लिए हर साल हजारों आवेदन आते हैं। यहां पूरी 80 सीटें भर जाती हैं। अब नए कोर्सों की अनुमति मिलने से प्रदेश में हार्ट के इलाज और सर्जरी के लिए प्रशिक्षित टेक्नीशियन मिलने का रास्ता खुल गया है।
यूपी के ट्क्नीशियन होंगे प्रशिक्षत एलपीएस कॉर्डियोलाजी सेंटर के निदेशक प्रो. विनय कृष्णा नए कोर्सों की अनुमति मिल गई है। इससे पूरे यूपी को प्रशिक्षित टेक्नीशियन मिलेंगे, जो मरीजों की सेवा करेंगे। अब यहां पर टेक्नीशियनों को प्रशिक्षण देने के लिए पूरी तैयारी भी की जा रही है।