कानपुर

हर मैच में लगता था लाखों का सट्टा, पुलिस के हत्थे लगा रामजी सटोरिया

पुलिस ने बंगाली मोहाल निवासी रामजी गुप्ता के घर पर छापा मारकर सट्टेबाज़ी के एक बड़े अड्डे को पकड़ा।

कानपुरAug 21, 2017 / 10:16 pm

Ashish Pandey

Ramji Sattori

कानपुर। आईपीएल मैच के दौरान लैंडमार्क होटल से सट्ट लगाते हुए तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया था। पुलिस की जांच में कई प्लेयर और इंटरनेशलन बुकी के नाम सामने आए थे। इसी के बाद से कानपुर पुलिस सटोरियों पर नजर रखे हुए थे। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बंगाली मोहला स्थित एक घर में रेड मारा। रेड के बाद तीन सटोरिए भागने में कामयाब रहे, वहीं मुख्य आरोपी रामू पुलिस के हत्थे लग गया। पुलिस ने उसके पास से लाखों की कैरेंसी और नौ मोबाइल और दो रजिस्टर बरामद किए हैं। सट्टेबाज़ी के तार सूबे के अन्य शहरों के साथ दिल्ली से भी जुड़े है। पुलिस इन सभी कड़ियों को जल्द जोड़ने का प्रयास करने के साथ पूरे नेटवर्क का जल्द पर्दाफाश करने की तैयारी कर रही है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बंगाली मोहाल निवासी रामजी गुप्ता के घर पर छापा मारकर सट्टेबाज़ी के एक बड़े अड्डे को पकड़ा। मौके से तीन सट्टेबाज़ भागने में सफल रहे, पर अड्डा संचालक रामजी पुलिस गिरफ्त में आ गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान रामजी ने बताया कि भारत और श्रीलंका के बीच चल रही एकदिवसीय श्रृंखला पर कानपुर के अलावा दिल्ली, मुम्बई, भोपाल सहित अन्य शहरों से लोगों को मोबाइल के जरिए सट्टा खिलवा रहा था। पहले मैच के दौरान 28 लाख का सट्टा लगा था। रामजी ने पुलिस को बताया कि आईपीएल मैचों में भी सट्टा लगा। आरोपी ने कई बड़े सटोरियां और बुकी के नाम बताए हैं, जिन पर पुलिस जल्द शिकंजा कसने वाली है।
फिर सट्टा खिलावाने लगा
रामजी ने बताया कि पहले वो खुद सत्ता खेलता था और लाखों रूपए हारने के बाद बर्बाद हो गया था। कानपुर के दो पुस्तैनी मकान और गांव के जमीन बेच दी। इसी दौरान मेरी मुलाकात एक सटोरिए ये हुई और उसने ऑनलाइन सट्टा खिलवाने की सलाह दी। रामजी ने ऑनलाइन सट्टा दिल्ली के बुकी के जरिए खिलवाने लगा। अच्छी आमदनी होने पर पूरी तरह सट्टे के इस धंधे में उतर गया। रामजी ने बताया कि कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों के सट्टेबाज़ सट्टा लगाते थे । श्रीलंका और भारत के बीच वर्तमान में चल रही एक दिवसीय क्रिकेट मैच की श्रंखला में सट्टा लगवाते गिरफ्तार हुआ , इससे पहले ट्वेन्टी ट्वेन्टी क्रिकेट मैचों में भी सट्टा खिलवाया था।
नेटवर्क को जल्द किया जाएगा खत्म
पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र अनुराग आर्या ने सटोरिए की गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि पकड़ा गया आरोपी रामजी कानपुर से बैठकर सट्टा खिलवाता था। इसके तार दिल्ली व अन्य शहरों में जुड़े है।सट्टेबाज़ी के नेटवर्क को जल्द ही तोड़ा जाएगा और एक बड़े सट्टेबाज़ी के गैंग का खुलासा किया जाएगा। एसपी ने कहा कि तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया गया है और वहां बैठे सठोरियों को पकड़ा जाएगा।

Hindi News / Kanpur / हर मैच में लगता था लाखों का सट्टा, पुलिस के हत्थे लगा रामजी सटोरिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.