बताते चलें कि Chandrayaan-3 की थर्मल डिजाइनिंग कानपुर के गोविंद नगर के रहने वाले कृष्ण गोपाल भाटिया की बेटी विनती भाटिया ने की है जो कि ISRO में तैनात है। विनती भाटिया ने IIT Kanpur से पीएचडी करी है और वर्ष 2016 में विनती का चयन ISRO में हुआ था। Chandrayaan-3 Mission में भी वह टीम का हिस्सा रही है और लैंडिंग के वक्त भी वह ISRO में मौजूद रहकर अपने साथ ही वैज्ञानिकों का उत्साह वर्धन करते हुए नजर आई थी।
इस दौरान परिवार का कहना है कि उनको गर्व है कि उनकी बेटी देश के Chandrayaan-3 Mission में भूमिका निभाते हुए नजर आई है।परिवार ने कहा कि की बेटी बेहद होनहार है भविष्य में भी अन्य स्पेस के मिशन में भी बेटी का अहम योगदान रहेगा। परिवार ने बताया कि उनके घर की बेटी ने चंद्रयान की डिजाइनिंग में काम किया था। वह थर्मल डिजाइनिंग की वैज्ञानिक है।