scriptKanpur News: जानिए क्या है Chandrayaan-3 Mission का कानपुर कनेक्शन ! | Know what is the Kanpur connection of Chandrayaan-3 Mission | Patrika News
कानपुर

Kanpur News: जानिए क्या है Chandrayaan-3 Mission का कानपुर कनेक्शन !

Chandrayaan-3 Mission: चंद्रयान-3 की सफलता में कानपुर की बेटी का भी अहम योगदान रहा है। जिसके चलते kanpur में जश्न का माहौल है।

कानपुरAug 26, 2023 / 02:34 pm

Avanish Kumar

Kanpur News: जानिए क्या है Chandrayaan-3 Mission का कानपुर कनेक्शन !

Kanpur News: जानिए क्या है Chandrayaan-3 Mission का कानपुर कनेक्शन !

Chandrayaan-3 Mission: चंद्रमा पर सफलता पूर्वक चंद्रयान -3 उतार कर भारत ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने यह सफलता हासिल की है। जिसके चलते आज पूरी दुनिया में भारत की चर्चा हो रही है। तो वही चंद्रयान 3 की सफलता में कानपुर की बेटी का भी योगदान है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर की चर्चा देश-विदेश तक हो रही है।
बताते चलें कि Chandrayaan-3 की थर्मल डिजाइनिंग कानपुर के गोविंद नगर के रहने वाले कृष्ण गोपाल भाटिया की बेटी विनती भाटिया ने की है जो कि ISRO में तैनात है। विनती भाटिया ने IIT Kanpur से पीएचडी करी है और वर्ष 2016 में विनती का चयन ISRO में हुआ था। Chandrayaan-3 Mission में भी वह टीम का हिस्सा रही है और लैंडिंग के वक्त भी वह ISRO में मौजूद रहकर अपने साथ ही वैज्ञानिकों का उत्साह वर्धन करते हुए नजर आई थी।
इस दौरान परिवार का कहना है कि उनको गर्व है कि उनकी बेटी देश के Chandrayaan-3 Mission में भूमिका निभाते हुए नजर आई है।परिवार ने कहा कि की बेटी बेहद होनहार है भविष्य में भी अन्य स्पेस के मिशन में भी बेटी का अहम योगदान रहेगा। परिवार ने बताया कि उनके घर की बेटी ने चंद्रयान की डिजाइनिंग में काम किया था। वह थर्मल डिजाइनिंग की वैज्ञानिक है।

Hindi News / Kanpur / Kanpur News: जानिए क्या है Chandrayaan-3 Mission का कानपुर कनेक्शन !

ट्रेंडिंग वीडियो