अखिलेश यादव को संघ की शाखा में जाना चाहिए: केशव
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सात और नौ वर्ष की आयु कोई आयु नहीं होती, लेकिन राष्ट्र के लिए, धर्म के लिए उन्होंने दीवारों में चुना जाना स्वीकार किया, लेकिन शीश झुकाना स्वीकार नहीं किया। धर्म परिवर्तन करना स्वीकार नहीं किया। आज हमें प्रेरणा भी मिलती है और किसी भी चुनौती का सामना करने का साहस भी जागृत होता है। यह भी पढ़ें
संभल में मिली बावड़ी की दूसरे दिन की खुदाई जारी, जानिए क्या है इस इमारत की पूरी स्टोरी
आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं आरएसएस का स्वयंसेवक हूं। हमारे लिए तो उनका हर बयान आदेश होता है। अखिलेश यादव या अन्य राजनेता, जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए समय-समय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को निशाने पर लेते रहे हैं। आज उनको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अच्छा लगा है, तो मैं उनसे यही कहूंगा कि वे संघ की शाखा में जाना शुरू कर दें। यह भी पढ़ें
बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र में मिला 38 साल पुराना मंदिर, DM ने बताई पूरी कहानी
राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
संसद में गतिरोध पैदा करने वाले लोग आने वाले चुनावों में संसद में पहुंचने की स्थिति में नहीं रहेगे। राहुल गांधी को विरासत में सियासत मिली है। अगर उनको संघर्ष से सियासत में जगह मिली होती, तो वह इस प्रकार का आचरण नहीं करते।सोर्स: IANS