कानपुर

करौली बाबा जिस गाड़ी से चलते हैं, उसकी कीमत सुनकर आप विश्वास नहीं करेंगे

Karauli Baba : बाबा के आश्रम में करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां मौजूद हैं। सभी महंगी गाड़ियां आश्रम के अंदर एक बड़े गैराज में रखी जाती हैं।

कानपुरMar 24, 2023 / 03:26 pm

Adarsh Shivam

करौली बाबा

कानपुर वाले संतोष सिंह भदौरिया जिन्हें लोग करौली बाबा के नाम से जानते हैं। अपने आश्रम में डॉक्टर की पिटाई के बाद से बाबा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर बाबा के कई दावे वायरल हो रहे हैं।
बाबा के लाइफ से जुड़ी कुछ जानकारियां हैं, जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं।
करोड़ों रुपए की गाड़ियों का है कलेक्शन
कहा जाता है कि किसान नेता रहे संतोष सिंह भादौरिया ने बाबा करौली बनते ही कुछ ही सालों में अरबों की संपत्ति हासिल कर ली। इसी के साथ वह महंगी चीजें पंसद करते हैं। साथ में उन्हे स्टाइलिश रहन सहन मेंटेन करना बहुत पंसद है। इसी में शामिल है उनकी करोड़ों रुपए की गाड़ियों का कलेक्शन, जिससे बाबा खुद और उनके सुरक्षाकर्मी चलते हैं।
गैराज में 30 गाड़ियों के खड़े होने की है जगह
बाबा के आश्रम में करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां मौजूद हैं। सभी महंगी गाड़ियां आश्रम के अंदर एक बड़े गैराज में रखी जाती हैं। बता दें, इस गैराज में 30 गाड़ियों के खड़े होने की जगह है। सभी गाड़ियां सफेद रंग की हैं, सभी के पीछे करौली सरकार नाम का स्टीकर भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड में 1 अप्रैल तक खत्म होगा कॉपी जांचने का काम, इस दिन आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट

गाड़ी को अलग से करवाया है मॉडिफाई
बाबा की गाड़ियों के कलेक्शन में एक रेंज रोवर की डिफेंडर है, जिससे बाबा खुद चलते हैं। इसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दें, इस डिफेंडर की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी हर गाड़ी को अलग से मॉडिफाई करवाया हुआ है।
बाबा के बाउंसर और सिक्योरिटी के चलने के लिए भी गाड़ियां अलग से मौजूद हैं। उन सभी के लिए फोर्ड इंडेवर, किया कार्निवल, टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर गाड़ियां हैं। इन सभी गाड़ियों की कीमत को अगर जोड़ा जाए तो सभी की कीमत करोड़ो में है।
यह भी पढ़ें

पत्नी की इस गंदी आदत से पति था परेशान, रची साजिश और घटना को दिया अंजाम

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बाबा BMW के शोरूम खुद गए थे, जहां बाबा को BMW की 7-सीरिज गाड़ी पंसद आई थी। चर्चा है कि बाबा अब ये गाड़ी भी खरीद सकते हैं और अपने गाड़ियों के कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं।

Hindi News / Kanpur / करौली बाबा जिस गाड़ी से चलते हैं, उसकी कीमत सुनकर आप विश्वास नहीं करेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.