कैंट थाने के बाहर फोर्स इस तरह से तैनात थी कि गेट पर जमावड़ा न हो। बाहर से देखने में सामान्य जैसी स्थिति ही नजर आए। हालांकि कमरे के बाहर फोर्स का संख्याबल ज्यादा था। 40 सिपाही, सीआरपीएफ और आरएएफ को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। रात ढाई बजे तक पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों ने थोड़ा ब्रेक लिया। वहीं, आरोपितों ने कहा कि कुछ अच्छा खाना ही खिलवा दीजिए।अधिकारियों ने पूछा तो बिरयानी और चिकन की डिमांड आरोपितों की तरफ से आई। पुलिस अधिकारियों ने उनके लिए रोटी और सब्जी का इंतेजाम किया। खाने के बाद फिर से पूछताछ का दौर शुरू हुआ। जो सुबह चार बजे तक चली। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने 15 बोतल पानी पीया। हर आधे पौन घंटे में उन्हें पानी की दरकार महसूस हो रही थी।
हयात ने साधी चुप्पी फंडिंग और जौहर फैंस एसोसिएशन के दूसरे संगठनों के साथ रिश्तों को लेकर हयात जफर हाशमी ने ज्यादातर सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया। यह भी पढ़े – राजनीति में पहचान बनाने के लिए चुना 3 जून, हयात एंड कंपनी की जानें पूरी साजिश