जिन छतों से बरसे पत्थर पहले उन पर कार्यवाही
छतों से पत्थर बरसाने वालों पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, पत्थर एकत्र करने वालों की तलाश तेज कर दी गई है। केडीए के अफसर रिव्यु करके आगे की कार्रवाई करेंगे। बवाल के दिन पुलिस को बैकफुट पर डालने के लिए छतों से जमकर पत्थर बरसाए गए थे, जिसमें कई के सिर फट गए थे। डीएम नेहा शर्मा के मुताबिक नई सड़क की अवैध इमारतों से से पत्थर चलाए गए हैं। अवैध हिस्सा गिरवाया जाएगा।
छतों से पत्थर बरसाने वालों पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, पत्थर एकत्र करने वालों की तलाश तेज कर दी गई है। केडीए के अफसर रिव्यु करके आगे की कार्रवाई करेंगे। बवाल के दिन पुलिस को बैकफुट पर डालने के लिए छतों से जमकर पत्थर बरसाए गए थे, जिसमें कई के सिर फट गए थे। डीएम नेहा शर्मा के मुताबिक नई सड़क की अवैध इमारतों से से पत्थर चलाए गए हैं। अवैध हिस्सा गिरवाया जाएगा।
यह भी पढ़े – आखिर कौन हैं नूपुर शर्मा, जिनके बयान से कानपुर में हुई हिंसा, पैंगबर मोहम्मद पर बोली थी ये बात
अब पुलिस ने चिपकाए हर जगह पोस्टर
पुलिस लगातपर बवालियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब तक मामले में 50 से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है। उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर चौराहों पर चस्पा कराए जा चुके हैं। डीएम ने बताया कि कोई भी बवाल करने वाला नहीं बचेगा। शहरवासी अमन-चैन बनाएं रखे। बवालियों के जल्द ही नए पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। नाबालिक पत्थरबाजों पर अभी चर्चा चल रही है।
अब पुलिस ने चिपकाए हर जगह पोस्टर
पुलिस लगातपर बवालियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब तक मामले में 50 से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है। उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर चौराहों पर चस्पा कराए जा चुके हैं। डीएम ने बताया कि कोई भी बवाल करने वाला नहीं बचेगा। शहरवासी अमन-चैन बनाएं रखे। बवालियों के जल्द ही नए पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। नाबालिक पत्थरबाजों पर अभी चर्चा चल रही है।
नियम के विरुद्ध बनीं इमारतें
शहरी विकास अधिनियम एवं नगर नियोजन की नियमावली के विरुद्ध नई सड़क इलाके में लगभग 100 इमारतों का निर्माण किया गया है। इनमें 60 प्रतिशत इमारतों के नक्शे ही पास नहीं हैं। 30 प्रतिशत इमारतें ऐसी हैं जिनका निर्माण नक्शे के विरुद्ध किया गया है। 10 प्रतिशत इमारतें ऐसी हैं जिन्हें सील किया गया था मगर सील खोलकर फिर से निर्माण पूरा कर लिया गया। अगर सभी अवैध इमारतों की बात करें तो 80 प्रतिशत ऐसी हैं जिनका नक्शा तीन मंजिल से ज्यादा का पास ही नहीं हो सकता था लेकिन पांच से सात मंजिल तक का निर्माण हो गया। केडीए सभी के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है।
शहरी विकास अधिनियम एवं नगर नियोजन की नियमावली के विरुद्ध नई सड़क इलाके में लगभग 100 इमारतों का निर्माण किया गया है। इनमें 60 प्रतिशत इमारतों के नक्शे ही पास नहीं हैं। 30 प्रतिशत इमारतें ऐसी हैं जिनका निर्माण नक्शे के विरुद्ध किया गया है। 10 प्रतिशत इमारतें ऐसी हैं जिन्हें सील किया गया था मगर सील खोलकर फिर से निर्माण पूरा कर लिया गया। अगर सभी अवैध इमारतों की बात करें तो 80 प्रतिशत ऐसी हैं जिनका नक्शा तीन मंजिल से ज्यादा का पास ही नहीं हो सकता था लेकिन पांच से सात मंजिल तक का निर्माण हो गया। केडीए सभी के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है।