कानपुर

कानपुर हिंसा खुलासाः राजनीति में पहचान बनाने के लिए चुना 3 जून, हयात एंड कंपनी की जानें पूरी साजिश

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में चल रही पूछताछ में पुलिस और एसआईटी हर एंगल जांच रही है। पुलिस की पूछताछ में बड़े खुलासे हुे।

कानपुरJun 18, 2022 / 12:30 pm

Snigdha Singh

Kanpur Violence Exposed Hayat and all want to Identity in Politics

कानपुर हिंसा मामले में एसआईटी समेत अन्य एजेंसियों की पूछताछ में हयात जफर हाशमी ने आधा दर्जन संगठनों के नाम बताए हैं, जिनके जरिए 3 जून को बंदी की योजना बनाई गई थी। एसआईटी इन सभी संगठनों की जांच करेगी। साथ ही आरोपितों ने कबूला की राजनीतिक पहचान बनाने के लिए 3 जून को चुना गया था। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शहर में थे मौजूद, राष्ट्रीय मीडिया कवरेज के लिए आया था
एसआईटी सूत्रों के मुताबिक हयात ने बताया कि उसे मालूम था कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शहर में रहेंगे और नेशनल इंटरनेशल मीडिया उन्हें कवर करने के लिए मौजूद रहेगा। ऐसे में वह बंदी कराकर राजनीतिक बढ़त हासिल करना चाहता था। उसने अधिकारियों को बताया कि तीन जून की बंदी को उसके और उसके संगठन ने दिखाने के लिए वापस लिया था। इसके अलावा, हयात जफर और जावेद अहमद ने पांच और संगठनों के नाम बताए हैं, जो एक पक्ष से ताल्लुक रखते हैं। फंडिंग को लेकर हयात जफर व उसके साथियों ने इतना ही बताया कि बिल्डरों से पैसा आता था। उसने एक ठेकेदार से मिलकर जमीन खरीद-फरोख्त का काम किया था, जिससे उसे कुछ पैसा मिला था। उसने संगठन में ही सारा पैसा लगा दिया।
यह भी पढ़े – Agnipath Scheme: यूपी में उठ रहीं आग की लपटें, दर्जनों ट्रेनें कैंसिल, जानिए अग्निपथ की पूरी कहानी

शुक्रवार को ही वापस भेजा जेल

पुलिस को दो दिन की रिमांड मिली थी। आरोपितों को शनिवार की सुबह जेल में दाखिल करना था। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हयात जफर और उसके साथियों से जितनी जानकारी चाहिए, वह मिल चुकी है। इस कारण उन्हें शुक्रवार शाम लगभग सात बजे जेल में दाखिल कर दिया गया।
मीडिया कवरेज से मिली पहचान

पूछताछ में हयात एंड कंपनी का कहना है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की कवरेज के राष्ट्रीय मीडिया मौजूद थी। पत्थरबाजी करने पर इसका बड़ा फायदा मिलता। इसीलिए वीवीआई की एंट्री में हंगामा करने की साजिश रच डाली।
यह भी पढ़े – य़ूपीः जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर बरसाए फूल, बच्चों ने दिए गुलाब

Hindi News / Kanpur / कानपुर हिंसा खुलासाः राजनीति में पहचान बनाने के लिए चुना 3 जून, हयात एंड कंपनी की जानें पूरी साजिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.