कानपुर

कानपुर हिंसा आरोपी वसी और मुख्तार बाबा के जेल जाते ही बेटों ने संभाली कमान

UP News:

कानपुरJul 10, 2022 / 08:12 pm

Snigdha Singh

Kanpur Violence accused Vasi and Mukhtar Baba sons Handover Charge after jail

नई सड़क हिंसा में दहशतगर्दों को फंडिंग करने के आरोपित बिल्डर हाजी मोहम्मद वसी और बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा के जेल जाने के बाद कारोबार की कमान उनके बेटों ने संभाल ली है। बकायदा सिंडीकेट बना लिया है। रेट अधिक मिलने की वजह से बेटे जाजमऊ में चार अपार्टमेंट पार्टनरशिप में बना रहे हैं। पहले इसका पूरा मैनेजमेंट वसी और मुख्तार बाबा ही देख रहे थे।
वसी और मुख्तार की दोस्ती काफी पुरानी है। वसी ने जो इमारतें बनाईं, उसमें पैसा मुख्तार का लगा है। मुख्तार को इससे मोटी कमाई होती थी। इसलिए इनके बेटों ने भी हाथ मिलाकर बिल्डर का काम शुरू कर दिया। वसी का बेटा अब्दुल रहमान व ओसामा के साथ मुख्तार के बेटा महफूज उमर अपार्टमेंट बना रहे हैं। जाजमऊ की पॉश लोकेशन में चारों अपार्टमेंट बनकर खड़े हो चुके हैं। इनमें फिनिशिंग का काम चल रहा है।
यह भी पढ़े – उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का आना-जाना अब नहीं होगा आसान, वाहनों पर लगी रोक, जानिए क्यों

तीनों तलाशते जगह, वसी आगे बढ़ाता प्रोजेक्ट

बाबा और वसी के तीनों बेटे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जगह तलाशते थे। फिर वहां पर अपार्टमेंट के प्रोजेक्ट की संभावना देखते थे। जब वहां बेहतर उम्मीदें जग जातीं तो जगह को फाइनल करके उसमे खरीद-फरोख्त को शुरू करते थे। वसी और मुख्तार के सहयोग से पूरा प्रोजेक्ट आगे बढ़ता था।
सील भी हो चुका अपार्टमेंट

बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट मनमाने तरीके से चल रह हैं। इसलिए केडीए नोटिस दे चुका है। एक बिल्डिंग सील भी कर चुका है। वहां भी नक्शे व मानकों को दरकिनार कर अपार्टमेंट बनाए गए हैं। शिकायत के बाद जब केडीए ने जांच कराई तो नोटिस की कार्रवाई की गई।
दिल्ली तक फैला रहे कारोबार

महफूज ने दिल्ली में भी कारोबार फैलाना शुरू कर दिया है। जनकपुरी में उसने जगह खरीदी है। इसमें स्टांप की कमी निकली है। कानपुर में शिकंजा कसने व अन्य झंझट को देखते हुए महफूज वसी के बेटों के साथ मिलकर दिल्ली में कारोबार फैला रहा है ताकि मोटी कमाई की जा सके। दिल्ली में वसी का बेटा आर्किटेक्ट है।
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री ‘एक क्लिक’ से करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, कल तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे CM Yogi

Hindi News / Kanpur / कानपुर हिंसा आरोपी वसी और मुख्तार बाबा के जेल जाते ही बेटों ने संभाली कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.