वसी और मुख्तार की दोस्ती काफी पुरानी है। वसी ने जो इमारतें बनाईं, उसमें पैसा मुख्तार का लगा है। मुख्तार को इससे मोटी कमाई होती थी। इसलिए इनके बेटों ने भी हाथ मिलाकर बिल्डर का काम शुरू कर दिया। वसी का बेटा अब्दुल रहमान व ओसामा के साथ मुख्तार के बेटा महफूज उमर अपार्टमेंट बना रहे हैं। जाजमऊ की पॉश लोकेशन में चारों अपार्टमेंट बनकर खड़े हो चुके हैं। इनमें फिनिशिंग का काम चल रहा है।
यह भी पढ़े – उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का आना-जाना अब नहीं होगा आसान, वाहनों पर लगी रोक, जानिए क्यों तीनों तलाशते जगह, वसी आगे बढ़ाता प्रोजेक्ट बाबा और वसी के तीनों बेटे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जगह तलाशते थे। फिर वहां पर अपार्टमेंट के प्रोजेक्ट की संभावना देखते थे। जब वहां बेहतर उम्मीदें जग जातीं तो जगह को फाइनल करके उसमे खरीद-फरोख्त को शुरू करते थे। वसी और मुख्तार के सहयोग से पूरा प्रोजेक्ट आगे बढ़ता था।
सील भी हो चुका अपार्टमेंट बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट मनमाने तरीके से चल रह हैं। इसलिए केडीए नोटिस दे चुका है। एक बिल्डिंग सील भी कर चुका है। वहां भी नक्शे व मानकों को दरकिनार कर अपार्टमेंट बनाए गए हैं। शिकायत के बाद जब केडीए ने जांच कराई तो नोटिस की कार्रवाई की गई।
दिल्ली तक फैला रहे कारोबार महफूज ने दिल्ली में भी कारोबार फैलाना शुरू कर दिया है। जनकपुरी में उसने जगह खरीदी है। इसमें स्टांप की कमी निकली है। कानपुर में शिकंजा कसने व अन्य झंझट को देखते हुए महफूज वसी के बेटों के साथ मिलकर दिल्ली में कारोबार फैला रहा है ताकि मोटी कमाई की जा सके। दिल्ली में वसी का बेटा आर्किटेक्ट है।