4 जून को हुई थी चोरी डीसीपी ईस्ट शिवजी शुक्ला ने बताया कि 4 जून को महाराजपुर के सनी टोयोटा शोरूम में 59 लाख की चोरी हुई थी। सर्विलांस की मदद से कुंभारन का पुरवा थाना नवाबगंज, प्रतापगढ़ निवासी 23 साल के रंजीत प्रजापति और श्यामू उर्फ राजेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्ला ने बताया कि चोर शोरूम की रेकी के बाद देर रात पीछे की बाउंड्री से अंदर घुसे थे। इसके बाद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
डेटा फ़िल्टर तकनीक से पकडे गए चोर
डीसीपी ने बताया कि डाटा फिल्टर तकनीक से दोनों शातिर चोरों को पकड़ लिया गया। जिसमें प्रतापगढ़ निवासी दोनों चोरों के मोबाइल नंबर मिलें। दोनों कि गोपनीय पड़ताल की गई तो, सामने आया की चोरी वाली तारीख के बाद दोनों संदिग्ध नंबर वाले व्यक्तियों ने गांव में 30 बकरे कटवाकर बड़ा भोज करवाया था। साथ ही बार डांस भी करवाया था। साथ ही मकान बनवाने के लिए ईट गिट्टी भी गिरवा लिए थे। यह सारी जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम अलर्ट हो गई और जांच तेज कर दी। जिसके बाद उनकी ट्रैकिंग शुरू कर दी गयी। 30 जून को लोकेशन मिलते ही महाराजपुर थाने की पुलिस ने प्रतापगढ़ के रंजीत प्रजापति और श्यामू उर्फ राजेश मौर्या को ड्योढ़ी घाट रोड पर शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे द गणेश वर्ल्ड स्कूल के आगे प्लांटिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने बताया कि डाटा फिल्टर तकनीक से दोनों शातिर चोरों को पकड़ लिया गया। जिसमें प्रतापगढ़ निवासी दोनों चोरों के मोबाइल नंबर मिलें। दोनों कि गोपनीय पड़ताल की गई तो, सामने आया की चोरी वाली तारीख के बाद दोनों संदिग्ध नंबर वाले व्यक्तियों ने गांव में 30 बकरे कटवाकर बड़ा भोज करवाया था। साथ ही बार डांस भी करवाया था। साथ ही मकान बनवाने के लिए ईट गिट्टी भी गिरवा लिए थे। यह सारी जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम अलर्ट हो गई और जांच तेज कर दी। जिसके बाद उनकी ट्रैकिंग शुरू कर दी गयी। 30 जून को लोकेशन मिलते ही महाराजपुर थाने की पुलिस ने प्रतापगढ़ के रंजीत प्रजापति और श्यामू उर्फ राजेश मौर्या को ड्योढ़ी घाट रोड पर शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे द गणेश वर्ल्ड स्कूल के आगे प्लांटिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।
28 लाख रूपये और तमंचा हुआ बरामद पुलिस ने चोरों के पास से 28.32 लाख रुपये और तमंचा-कारतूस बरामद कर लिया है। इसके साथ ही बैंक में जमा किया गए 12 लाख की एफडी और एक लाख रुपये खाते में जमा करने की जानकारी मिली है।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।