उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब 16 वर्षीय श्रेहा सिंह पुत्री विनय सिंह को गोली मार दी गई। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी दोनों लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे घोषित कर दिया कितना की जानकारी मिलते ही पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया गोली किसने मारी और क्यों मेरी इस संबंध में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है परिवार वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया
घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी घाटमपुर मौके पर पहुंच गए। मौके की तलाशी भी ली गई। ऊपर के कमरे से देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
क्या कहती हैं पुलिस उपायुक्त दक्षिण?
पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी को गोली लगी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस संबंध में परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।