कानपुर

शराब पिलाकर NEET की छात्रा के साथ की दरिंदगी, दो टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग सेंटर के टीचर ने छात्रा को शराब पिलाकर रेप किया। पीड़िता के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कानपुरNov 10, 2024 / 04:17 pm

Swati Tiwari

गुरू और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से ऊपर माना जाता है। लेकिन कानपुर के शिक्षक ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया। कानपुर के एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने एक छात्रा को शराब पिलाकर रेप किया। आरोप है कि टीचर साहिल सिद्दीकी ने अपने एक साथी विकास पोरवाल के साथ मिलकर छात्रा को शराब पिलाई। नशे के हालत में दोनों उसे फ्लैट पर ले गए और उसकी अश्लील वीडियो बनाया। वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करते रहे। 

छात्रा के साथ दरिंदगी 

नीट की कोचिंग करने एक साल पहले कानपुर आई छात्रा ने काकादेव कोचिंग मंडी के टीचर साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक, वह एक साल पहले नीट की तैयारी करने के लिए कानपुर आई थी। छात्रा ने बताया कि साहिल ने न्यू ईयर पार्टी के नाम पर उसको एक फ्लैट पर बुलाया और वहां उसको नशा करवाया और अश्लील वीडियो भी बनाई। वीडियो की धमकी देकर उसने कई बार छात्रा के साथ रेप किया। 

दो टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोपी ने छात्रा को बंधक बना लिया था। सिद्दीकी धमकी देकर छात्रा के साथ रेप करता था। इस घटना के बाद छात्रा काफी डर गई थी। होली पर जब वह घर गई थी तो उन्होंने धमकी देकर उसे कुछ ही दिनों में घर वापस बुला लिया। इसके बाद छात्रा फोन करके खूब रोई और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा। मां कानपुर आ भी गई, मगर साहिल सिद्दीकी ने छात्रा की मां को समझाने का प्रयास किया कि उसे न ले जाए। तब छात्रा की मां ने उससे झूठ बोला कि घर में पिता की चलती है और वह चाहते हैं कि बीएचएमएस की पढ़ाई करे। 
यह भी पढ़ें

बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई बना कातिल, पीट-पीट कर युवक को मार डाला

आरोपी गिरफ्तार 

टीचर साहिल सिद्दीकी का एक वीडियो एक महीने पहले वायरल हुआ था जिसमें वह एक लड़की के साथ गंदी हरकत कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने उसको जेल भी भेजा था। लेकिन छात्रा ने कोई शिकायत नहीं की तो उसको छोड़ दिया गया। इस मामले में कोचिंग के स्टूडेंट्स ने साहिल के समर्थन में काफी आंदोलन किया था। इस मामले में एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / शराब पिलाकर NEET की छात्रा के साथ की दरिंदगी, दो टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.