scriptकानपुर सीसामऊ उपचुनाव: योगी आदित्यनाथ की जनसभा के पहले आनंदेश्वर मंदिर में लगा बटोगे तो कटोगे का बोर्ड | Kanpur Sisamau by-election: Before Yogi public meeting, Felt board | Patrika News
कानपुर

कानपुर सीसामऊ उपचुनाव: योगी आदित्यनाथ की जनसभा के पहले आनंदेश्वर मंदिर में लगा बटोगे तो कटोगे का बोर्ड

कानपुर के सीसामऊ में विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने सुरेश अवस्थी और सपा ने नसीम सोलंकी को खड़ा किया है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। इस बीच मंदिर में लगाया गया एक बोर्ड चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें लिखा है कि ‘बटोगे के तो कटोगे’‌।

कानपुरNov 08, 2024 / 06:28 pm

Narendra Awasthi

कानपुर का प्रसिद्ध आनंदेश्वर मंदिर

कानपुर का प्रसिद्ध आनंदेश्वर मंदिर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हो रहे उपचुनाव को देखते हुए चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 9 नवंबर को कानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर कानपुर में गंगा नदी के किनारे स्थित शिवालय आनंदेश्वर मंदिर चर्चा में आ गया है। यहां पर बटोगे तो कटोगे का बोर्ड लगाया गया है। इस संबंध में बातचीत करने पर आनंदेश्वर मंदिर परिसर के सेवादारों ने बताया कि किसने लगाया उन्हें नहीं मालूम है? लेकिन मंदिर में लगाया गया यह बोर्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली चुनावी जनसभा का विषय से जरूर बता रहा है। आगामी 9 नवंबर को कानपुर में मुख्यमंत्री की चुनावी रैली है। ‌
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

आगामी 20 नवंबर को शिक्षा में विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।‌ इसके पहले चुनाव प्रचार में काफी तेजी आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान जो चर्चा में है जिसका बोर्ड परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि ‘सत्य सनातन धर्म बटोगे तो कटोगे’। योगी आदित्यनाथ 9 नवंबर शनिवार को दर्शनपुरवा में सुरेश अवस्थी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर

इस संबंध में मंदिर के सेवादारों ने कहा कि यह बोर्ड किसने लगाया है। उन लोगों को नहीं मालूम है। उन्होंने कहा कि कोई भक्त लगाया होगा। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को खड़ा किया है। जबकि समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी मैदान में है। दोनों के बीच काफी कांटे की टक्कर है। यहां से अखिलेश यादव के रोड शो की भी चर्चा हो रही है।

Hindi News / Kanpur / कानपुर सीसामऊ उपचुनाव: योगी आदित्यनाथ की जनसभा के पहले आनंदेश्वर मंदिर में लगा बटोगे तो कटोगे का बोर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो