scriptRSWS T-20 Cricket : इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच आज शाम साते बजे होगा पहला मैच | Kanpur RSWS T-20 Cricket India Legends and South Africa Legends first match 7 pm today green Park Stadium | Patrika News
कानपुर

RSWS T-20 Cricket : इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच आज शाम साते बजे होगा पहला मैच

RSWS T-20 Cricket रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज शनि की आरएसडब्लूएस तहत ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच शनिवार शाम सात बजे टी.20 मैच होगा। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जोंटी रोड्स हैं तो इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में है।
 

कानपुरSep 10, 2022 / 07:41 am

Sanjay Kumar Srivastava

RSWS T-20 Cricket : इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच आज शाम साते बजे होगा पहला मैच

RSWS T-20 Cricket : इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच आज शाम साते बजे होगा पहला मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज शनि की आरएसडब्लूएस तहत ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच शनिवार शाम सात बजे टी.20 मैच होगा। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जोंटी रोड्स हैं तो इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में है। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स के बीच मैच निहायत रोमांचकपूर्ण होगा। ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश शाम पांच बजे से मिलेगा। इससे पहले त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा। प्रवेश के वक्त दर्शकों के लिए मास्क तो जरूरी है साथ में वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्या है जानें

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में विस्त्र की आठ टीमें हिस्सा ले रहीं है। इसमें पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अपना जौहर दिखा दर्शकों का मन मोहने की कोशिश करेंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 10 से 15 सितंबर तक चलेगी। इस सीरीज के प्रथम चरण के सात मुकाबले ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज में भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के भूतपूर्व खिलाड़ी खलेंगे। वर्ष 2021 में खेले गए आरएसडब्लूएस के मैच में इंडिया ने अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रनों से मात दी थी।
यह भी पढ़ें मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में 12-16 सितम्बर तक झमाझम बारिश का अलर्ट

मैच पर एक नजर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का खिताब भारत के खाते में है। ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है। अगर दोनों टीमों का आंकलन किया जाए तो भारतीय टीम कहीं अधिक मजबूत है। और युवा है। मजबूत बल्लेबाजी को युवराज सिंह, सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ जहां धार देंगे वहीं गेंदबाजी की कमान इरफान पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, नमन ओझा के हाथों में रहेगी। दक्षिण अफ्रीका टीम भी कहीं कम नहीं है। एल्विरो पीटरसन, जोहान बोथा, वर्नोन फिलेंडर जैसे तगड़े बल्लेबाज हैं। जो भारतीय चुनौती का डट के सामना करेंगे।
यह भी पढ़ें लेवाना सुइट्स होटल अग्निकांड पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

मैच की भविष्यवाणी

क्रिकेट पंड़ितों का कहना है कि, सीरीज का पहला मैच पिच नंबर पांच पर होगा। पिच के व्यवहार को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है।
इंडिया लीजेंड्स – साउथ अफ्रीका टीम में कौन जानें

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स

जोंटी रोड्स (कप्तान) एल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्लूजनर, एल नारिस जोंस, मखाया एनटिनी, मोर्ने वान विक, टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, जेंडर डी ब्रुइनो।
इंडिया लीजेंड्स

सचिन तेंदुलकर (कप्तान) युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथए राहुल शर्मा।

Hindi News / Kanpur / RSWS T-20 Cricket : इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच आज शाम साते बजे होगा पहला मैच

ट्रेंडिंग वीडियो