scriptकानपुर में अब खेती, आवासीय, कमर्शियल जमीनों की रजिस्ट्री हुई महंगी, जानें कितने प्रतिशत की हुई वृद्धि | Kanpur registry of agricultural, residential and commercial land expensive | Patrika News
कानपुर

कानपुर में अब खेती, आवासीय, कमर्शियल जमीनों की रजिस्ट्री हुई महंगी, जानें कितने प्रतिशत की हुई वृद्धि

Kanpur registry of agricultural, residential and commercial land expensive कानपुर में जमीनों की रजिस्ट्री अब महंगी हो गई है। ‌डीएम के आदेश के बाद नए सर्किल रेट के अनुसार अब रजिस्ट्री होगी। नए सर्किल रेट ऑनलाइन अपडेट कर दिए गए हैं।

कानपुरSep 02, 2024 / 08:59 pm

Narendra Awasthi

Kanpur registry of agricultural, residential and commercial land expensive उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्किल रेट में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। बढ़े हुए सर्किल रेट से रजिस्ट्री आज से शुरू हो गए हैं। बड़े हुए सर्किल रेट की सूची ऑनलाइन कर दिए गए हैं। up.nic.in (यूपी.एनआईसी.इन) की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।‌ इसके पहले सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। जिसमें कुल 84 आपत्तियां आई थी। जिनके निस्तारण करने के बाद सर्किल रेट लागू किए गए हैं। ‌
यह भी पढ़ें

दोस्तों के साथ गंगा नहाने आए जज के पति नदी में डूबे, माता-पिता ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना

Kanpur registry of agricultural, residential and commercial land expensive कानपुर में सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया पिछले दो माह से चल रही है। जिसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इस संबंध में प्रशासन ने लोगों से आपत्तियां मांगी थी। जिसमें कुल 84 आपत्तियां आई थी। यह आपत्तियां अधिवक्ताओं के साथ विधायक और आम व्यक्तियों ने दाखिल की थी। इस संबंध में आपत्तियों पर सुनवाई हुई और उनका निस्तारण किया गया।‌ इसके बाद कानपुर में सर्किल रेट को बढ़ा दिया गया है

सात से लेकर 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई

Kanpur registry of agricultural, residential and commercial land expensive कृषि योग्य भूमि के सर्किल रेट में 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जबकि आवासीय भूमि पर 10 से 15 और कमर्शियल की दरों में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सोमवार से नए सर्किल रेट के अनुसार रजिस्ट्री हो रही है। इस संबंध में ‘यूपी.एनआईसी.इन’ की वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया है। सर्किल रेट को 9 साल के बाद बढ़ाई गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्किल रेट में 7 से लेकर 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।

Hindi News/ Kanpur / कानपुर में अब खेती, आवासीय, कमर्शियल जमीनों की रजिस्ट्री हुई महंगी, जानें कितने प्रतिशत की हुई वृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो