ये भी पढ़ें- कोरोनाः यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, 34,379 हुए संक्रमित, 195 की मौत, सीएम ने दिए यह निर्देश भगवतदास श्मशान घाट में 90, भगवतदास विद्युत शवदाह गृह में 62, भगवतदास श्मशान घाट में 45, भगवतदास घाट विद्युत शवदाह गृह में 8, स्वर्गाश्रम में 50, सिद्धनाथ घाट में 40, बिठूर में 80, ड्योढ़ी घाट में 70, नजफगढ़ घाट में 16, सफीपुर, नागापुर, ढोमनपुर घाट में 15 शव जलाए गए।
ये भी पढ़ें- कोरोना को दे चुके हैं मात तो प्लाजमा डोनेट करने से न घबराएं, जानें कौन और कैसे कर सकता है दान इन शवदाह गृहों का यह है हाल- भैरोघाट विद्युत शवदाह गृह की बात करें, तो यहां एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों समेत 62 शव पहुंचे। यहां दोनों भट्ठियों में शाम 6 बजे तक 16 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। 15 दूसरे शव अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करते हैं। जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों सहित 31 का अंतिम संस्कार लकड़ियों से कराया गया। भैरोघाट श्मशानघाट में दाह संस्कार की पर्चियां बनाने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि तड़के से रात 8 बजे तक 90 शव आए है। इसी तरह भगवतदास घाट के विद्युत शवदाह गृह में 8 व लकड़ियों से 45 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गाश्रम के प्रधान बल्देव राज मेहरोत्रा ने बताया कि 50 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। यह अब तक का इस घाट का सर्वाधिक शवों का रिकॉर्ड है।