कानपुर

राजकीय बालिका संरक्षण गृह कानपुर में 13 किशोरियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, घबराया जिला प्रशासन

स्वरूपनगर स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह की 13 किशोरियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं नौबस्ता के बाल सम्प्रेक्षण गृह में एक किशोर कोरोना वायरस संक्रमित मिला।

कानपुरMar 30, 2021 / 05:21 pm

Mahendra Pratap

राजकीय बालिका संरक्षण गृह कानपुर में 13 किशोरियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, घबराया जिला प्रशासन

कानपुर. कानपुर जिला जेल में कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद अब कोरोना वायरस ने राजकीय बालिका संरक्षण गृह में दस्तक दे दी है। स्वरूपनगर स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह की 13 किशोरियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं नौबस्ता के बाल सम्प्रेक्षण गृह में एक किशोर कोरोना वायरस संक्रमित मिला।
यूपी में कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत

कानपुर में कोरोना एक्टिव केस 345 :- कानपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे से लेकर जिला प्रशासन तक खलबली मच गई। कानपुर में कोरोना एक्टिव केस 345 हो गए हैं। शहर में कुल संक्रमितों संख्या 33455 है। जबकि कानपुर में कोरोना से 844 लोगों की मौत हो चुकी है।
रोजाना चार हजार सैंपलिंग :- सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने कानपुर में सैंपलिंग बढ़ा दी है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है। साथ ही फोकस सैंपलिंग भी कराई जा रही है। कानपुर में रोजाना चार हजार से अधिक सैंपलिंग कराई जा रही है।
रिपोर्ट पाजिटिव आने पर खलबली मची :- बालिका गृह से किशोरियों एवं वहां रहने वाले बच्चों का नेजल एवं थ्रोट स्वाब का नमूना लिया गया था। सभी के सैंपल एकत्र कराकर सीएमओ कार्यालय से शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की कोविड लैब भेजे गए थे। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है।

Hindi News / Kanpur / राजकीय बालिका संरक्षण गृह कानपुर में 13 किशोरियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, घबराया जिला प्रशासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.