कानपुर

लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर ओएचई टूटी,फंसी कई ट्रेनें

लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) के टूट जाने के कारण मार्ग की ट्रेनें बीच में ही फंस गई।

कानपुरApr 13, 2015 / 03:57 pm

आस्था अवस्थी

कानपुर। लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) के टूट जाने के कारण मार्ग की ट्रेनें बीच में ही फंस गई। इस दौरान लगभग जो घंटे तक कई ट्रेने मार्ग में फंसी रहीं। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परिचालन विभाग से जुड़ लोगों के मुताबिक लखनऊ के निकट हरौनी स्टेशन के पार ओएचई टूट कर गिर गई। नतीजा यह रहा कि पहले अप लाइन की ट्रेनें बीच मार्ग में खड़ी हो गई। बाद में डाउन लाइन भी प्रभावित हो गई।

इसके चलते इस रूट की ट्रेनें रास्ते में ही खड़ी हो गई। खास तौर पर मेमू ट्रेनों का समयबद्ध परिचालन प्रभावित हो गया। विभागीय लोगों मे मुताबिक शाम लगभग 5 बजे ओएचई टूटी थी। सेंट्रल के स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी ने बताया कि दो घण्टे बाद मरम्मत होने पर शाम 7 बजे से रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरु हो सका।

Hindi News / Kanpur / लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर ओएचई टूटी,फंसी कई ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.