मामला कुछ इस तरह है मामले जानकारी कुछ इस तरह से आया कि, मोती झील स्थित नगर निगम मुख्यालय में बने पार्षद कक्ष में जलपान के लिए चार कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। जिसमें मोबीन और तौफीक भी थे। सोमवार दोपहर एक महिला कर्मचारी ने मुबीन से शिकायत की कि, तौफीक जूठे बर्तनों में पानी पिलाता है। कभी-कभी वो जानबूझकर बर्तनों को जूठा करता है। और तब उसमें लोगों को पानी और चाय पिलाता है। पर मुबीन ने इसे अनसुना कर दिया तो महिला कर्मचारी ने पार्षदों से इसकी शिकायत कर दी। जब पार्षदों को यह सूचना हुई तो वह अवाक रह गए। और बुरी तरह से भड़क गए।
साथी कर्मचारी ने कबूली बात गुस्साए पार्षदों ने जब इस मामले में मुबीन से पूछताछ की तो मुबीन ने माना कि, तौफीक जूठे बर्तनों में पानी पिला देता है। जिसके बाद पार्षदों ने हंगामा कर दिया। हंगामा इतना बढ़ गया कि वहां भाजपा के कई पार्षद इकट्ठा हो गए और तुरंत ही नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन से इसकी शिकायत की गई। शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने तत्काल पार्षद कक्ष में तैनात चारों कर्मचारियों को हटा दिया और आउटसोर्सिंग के आधार पर दो लोगों की तैनाती कर दी। वहीं इस मामले की जांच अपर नगर आयुक्त को दे दी गई है।
यह भी पढ़े – वाराणसी में पान खाकर थूकने पर टोका तो फार्च्युनर कार से रौंदकर मार डाला जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई – नगर आयुक्त कानपुर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि, पार्षदों की शिकायत के बाद आरोपित को पार्षद कक्ष की ड्यूटी से हटा दिया गया है। उसके साथी कर्मी ने उसकी हरकतों की तस्दीक की। पार्षद कक्ष में दो नए कर्मियों को तैनात किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।