scriptकानपुर मेट्रो से सफर करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा कानपुर मेट्रो का किराया | Kanpur Metro Traveling cheaper know what will be fare of Kanpur Metro | Patrika News
कानपुर

कानपुर मेट्रो से सफर करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा कानपुर मेट्रो का किराया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कानपुर पहुंच गए हैं। आज नौ किमी लंबे मेट्रो कारिडोर का शुभारंभ कर कानपुर की जनता को नए साल का तोहफा देंगे। यूपी मेट्रो प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि, आइआइटी कानपुर से नौबस्ता तक सफर करने के लिए कुल 60 रुपए देने होंगे। कानपुर मेट्रो के फेयर कलेक्शन सिस्टम के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एग्रीमेंट किया गया है। Kanpur Metro में यात्रा करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा किराया।

कानपुरDec 28, 2021 / 12:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

कानपुर मेट्रो से सफर करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा कानपुर मेट्रो का किराया

कानपुर मेट्रो से सफर करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा कानपुर मेट्रो का किराया

कानपुर. Kanpur Metro fare प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कानपुर पहुंच गए हैं। आज नौ किमी लंबे मेट्रो कारिडोर का शुभारंभ कर कानपुर की जनता को नए साल का तोहफा देंगे। कानपुर मेट्रो के शुभारंभ के साथ कानपुर मेट्रो में सफर के लिए जनता में जिज्ञासा पैदा हो गई है। कानपुर मेट्रो 29 दिसंबर से सभी के लिए खुल जाएगी। कानपुर मेट्रो टिकट कितने का होगा इसे लेकर जनता पूछताछ कर रही है। यूपी मेट्रो प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि, आइआइटी कानपुर से नौबस्ता तक सफर करने के लिए कुल 60 रुपए देने होंगे। कानपुर मेट्रो के फेयर कलेक्शन सिस्टम के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एग्रीमेंट किया गया है। Kanpur Metro में यात्रा करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा किराया।
29 दिसंबर से कानपुर मेट्रो की कर सकेंगे यात्रा

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) तीन डिब्बों के साथ आइआइटी कानपुर (IIT Kanpur) से मोतीझील तक प्राथमिकता खंड पर चलेगी। जनता के लिए यात्री सेवाएं 29 दिसंबर, 2021 से खोली जाएंगी। दैनिक मेट्रो सेवाएं सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। शुरुआत में क्यूआर कोड से टिकट की सुविधा होगी, इसके बाद लोगों के लिए स्मार्ट कार्ड भी शुरू की जाएगी।
GoSmart कार्ड पेश करेगा यूपीएमआरसी

कुमार केशव बताते हैं कि कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) के लिए यूपीएमआरसी आने वाले दिनों में GoSmart कार्ड भी पेश करेगी जो एकल यात्रा पर 10 फीसद की छूट प्रदान करेगा। यह यात्रियों को संपर्क रहित यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें

आज पूरा होगा कानपुर मेट्रो का सपना, यूपी के इन शहरों को भी जल्द मिलेगी मेट्रो की सौगात

Kanpur Metro का न्यूनतम Fare 10 रुपए

यात्री जल्द ही कानपुर मेट्रो का सफर कर सकेंगे। मेट्रो (Kanpur Metro Fare) का न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा। 10 रुपए में आप सिर्फ एक स्टेशन तक का सफर तय कर सकेंगे। अगर कोई आईआईटी से मोतीझील तक (9 स्टेशन) यात्रा करेगा तो उसे 30 रुपए देने होंगे। कानपुर मेट्रो का किराया लखनऊ मेट्रो की तरह ही रखा गया है।
कानपुर मेट्रो का किराया जानें –

एक स्टेशन तक यात्रा – 10 रुपए
दो स्टेशन तक यात्रा – 15 रुपए
तीन से छह स्टेशन तक यात्रा – 20 रुपए
सात से नौ स्टेशन तक यात्रा – 30 रुपए
10 से 13 स्टेशन तक यात्रा – 40 रुपए
14 से 17 स्टेशन तक यात्रा – 50 रुपए
18 या अधिक स्टेशन तक यात्रा – 60 रुपए
यह भी पढ़ें

सिर्फ 32 साल की अरबपति पंखुरी का अचानक हुआ निधन, हर कोई हैरान

स्मार्ट कार्ड पर मिलेगी छूट

स्मार्ट कार्ड (Metro Smart Card) लेने पर हर बार 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा। यह स्मार्ट कार्ड 200 रुपए का होगा, जिसमें 100 रुपए सुरक्षित जमा धनराशि होगी।
कानपुर मेट्रो का टूरिस्ट कार्ड

कानपुर मेट्रो का अगर टूरिस्ट कार्ड लेते हैं तो पूरे एक दिन के सफर के लिए 200 रुपए देने होंगे। तीन दिनों तक के सफर के लिए 350 रुपए का भुगतान करना होगा। इस कार्ड में भी 100 रुपए सुरक्षित जमा धनराशि के रूप में होगी। कार्ड वापस करने पर 100 रुपए वापस मिल जाएंगे।
आईआईटी से मोती झील मेट्रो का पहला रूट

आईआईटी से मोती झील तक मेट्रो का पहला रूट है। इसमें 23 स्टेशन हैं। साल 2024 तक मेट्रो नौबस्ता तक जाने लगेगी। अगर आईआईटी से नौबस्ता तक सफर करना होगा तो आपको कुल 60 रुपये देने होंगे।

Hindi News / Kanpur / कानपुर मेट्रो से सफर करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा कानपुर मेट्रो का किराया

ट्रेंडिंग वीडियो