कानपुर

कानपुर मेट्रो में तंबाकू, पान मसाला खाकर यात्रा करने पर पाबंदी, आपात स्थिति के लिए यात्री कर सकेंगे पैनिक बटन का उपयोग

साल 2021 खत्म होने से पहले कानपुर शहर को मेट्रो की सौगात मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के लिए आ सकते हैं। उनके आगमन की तैयारियों के बीच आईआईटी से लेकर मोतीझील तक के सभी मेट्रो स्टेशनों को सजाया जा रहा है।

कानपुरDec 20, 2021 / 09:58 am

Karishma Lalwani

Kanpur Metro Facilities For Passengers and Cleanliness

कानपुर. साल 2021 खत्म होने से पहले कानपुर शहर को मेट्रो की सौगात मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के लिए आ सकते हैं। उनके आगमन की तैयारियों के बीच आईआईटी से लेकर मोतीझील तक के सभी मेट्रो स्टेशनों को सजाया जा रहा है। साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए मेट्रो में पान, मसाला, तंबाकू और गुटखा खाने पर पाबंदी लगा दी गई है। मेट्रो प्रबंधन का कहना है जो यात्री गुटखा खाकर स्टेशन आएगा, उसे मेट्रो में नहीं चढ़ने दिया जाएगा। 22 दिसंबर को एनओसी मिलने के बाद पीएम मोदी का कार्यक्रम तय होगा।
कानपुर मेट्रो में सुरक्षा की व्यवस्था

कानपुर मेट्रो में यात्रियों और स्टेशनों की सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।सामान की जांच के लिए स्कैनिंग मशीन भी लगाई गई है। साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यात्रियों को बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं, तंबाकू, पान, मसाला और गुटखा खाकर मेट्रो में एंट्री लेने वालों को रोककर जागरूक किया जाएगा और बाद में जुर्माना भी लगाया जाएगा। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव का कहना है कि स्टेशन को सुंदर रखना हर किसी की जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले रेल सुरक्षा आयुक्त सोमवार से निरीक्षण शुरू करेगा और वह पहले दिन आईआईटी स्टेशन से मोटर ट्रॉली द्वारा ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मंगलवार को ट्रेन से निरीक्षण किया जाएगा और 22 दिसंबर की शाम को निरीक्षण करने के बाद वह टीम के साथ वापस चले जाएंगे।
इस तरह तैयार कानपुर मेट्रो

28 को लोकार्पण होते ही 29 से शहरवासी मेट्रो ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। सभी स्टेशनों की पहली मंजिल में टिकट मिलेंगे और दूसरी मंजिल से ट्रेन। टिकट क्यूआर कोड युक्त होंगे। पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों के साथ ही लिफ्ट, एस्केलेटर की भी सुविधा है। दिव्यांगों के लिए भी विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। किसी को कोई परेशान न हो, इस वजह से लगातार अनाउंसमेंट भी होता रहेगा। इसके अलावा बैग आदि की जांच के लिए लगेज स्कैनर लगाए गए हैं। इसके लिए यात्रियों को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन डोर में स्कैनिंग के लिए टिकट लगाना पड़ेगा।
आपात स्थिति के लिए पैनिक बटन का उपयोग

किसी भी आपात स्थिति में पैनिक बटन दबाकर यात्री चालक से बात कर सकता है। दिव्यांग इस बटन को दबाकर ट्रेन में चढ़ने या उतरने के लिए ट्रेन को कुछ देर रुक सकते हैं। ट्रेनों के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी लगे हैं।
ये भी पढ़ें: Metro Speciality: कानपुर मेट्रो में दस विशेषताएं है ये खास, आप भी जानिए

ये भी पढ़ें: महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :

Hindi News / Kanpur / कानपुर मेट्रो में तंबाकू, पान मसाला खाकर यात्रा करने पर पाबंदी, आपात स्थिति के लिए यात्री कर सकेंगे पैनिक बटन का उपयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.