कानपुर

कानपुर का 4 हजार साल पुराना जगन्नाथ मंदिर, जिसके पत्थर करते हैं मानसून की भविष्यवाणी!

Kanpur Jagannath Temple: कानपुर के भीतरगांव विकासखंड के गांव बेहटा है ये प्राचीन मंदिर।

कानपुरJun 04, 2023 / 10:10 pm

Rizwan Pundeer

इस मंदिर कीभविष्यवाणी पर गांव के किसान काफी भरोसा रखते हैं।

Kanpur Jagannath Temple: इन दिनों लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं। लगातार मौसम विभाग अपना अनुमान जाहिर कर रहा है। वहीं कानपुर में एक ऐसा गांव है, जहां लोग बारिश के लिए मौसम विभाग नहीं मंदिर का सहारा लेते हैं। ये है गांव बेहटा का जगन्नाथ मंदिर। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि इसके भीतर लगे पत्थर बारिश और मानसून की सटीक भविष्यवाणी करते हैं। ऐसे में इसका नाम मानसूनी मंदिर और मौसम का मंदिर भी पड़ गया है।
बेहटा और आसपास के गांव के लोगों का दावा है कि करीब 4 हजार साल पुराने इस मंदिर से संकेत हो जाता है कि इस साल कैसे बारिश होगी। ये भविष्यवाणी सटीक साबित होती है। इसलिए लोगों की मंदिर में आस्था है।

कैसे होती है भविष्यवाणी
गांव के लोगों का कहना है कि मानसून आने से 7-8 दिन पहले मंदिर में रखी भगवान जगन्नाथ की मूर्ति के ऊपर गुंबद से पानी की बूंदें गिरने लगती हैं। अगर पत्थर सिर्फ पसीजता है तो कम बारिश होती है। अगर पत्थर पर पानी इकट्ठा होकर बूंदे बनने लगती हैं तो ये सामान्य बारिश का संकेत है। अगर पत्थर पर पानी इकट्ठा होकर बूंदें गिरने लगती हैं तो ये अच्छी बारिश होने का संकेत होता है। बूंदों के आकार से भी बारिश कितनी होगी, ये अंदाजा लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें

Weather: इस बार जून में होगा मई जैसा मौसम, IMD ने जारी किया अहम वेदर अपडेट



Hindi News / Kanpur / कानपुर का 4 हजार साल पुराना जगन्नाथ मंदिर, जिसके पत्थर करते हैं मानसून की भविष्यवाणी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.