क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कानपूर के नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली 33 वर्षीय समाजसेवी महिला को सात साल पहले सोशल मीडिया पर फिरोजाबाद के सुहागनगर के रहने वाले मानवेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत शुरू हुई। देखते ही देखते ये बातचीत दोनों के बीच परिवार और एक-दूसरे को पसंद करने की बातें शुरू हो गईं।
शादी से इंकार करने पर खाया जहर
दो साल पहले मानवेन्द्र ने महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। इस बात पर महिला ने मानवेन्द्र को बताया कि वो शादीशुदा है वो उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। कुछ दिनों बाद मानवेन्द्र ने एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल किया। उसने शादी के लिए हामी भरने का दबाव बनाया महिला के इंकार करने पर जहर खा लिया। महिला ने जब मानवेन्द्र के पिता से बात की तो पता चला कि वो हॉस्पिटल में एडमिट है।
हाथ काटा और ट्रेन से कूद जाने की धमकी दी
स्वस्थ्य ठीक होने के दस दिन बाद मानवेन्द्र ने महिला को फिर से कांटेक्ट किया। उसने महिला को जेड स्क्वायर मिलने के लिए बुलाया। महिला के वहां पहुंचने पर उसने फिर से महिला पर शादी करने का दबाव बनाया। मानवेन्द्र ने मौके पर अपना हाथ काट लिया और स्टेशन जाकर ट्रैन के आगे कूदकर जान देने की बात करने लगा।
महिला ने शादी के लिए भरी हामी
पीड़ित महिला ने लगातार मानवेन्द्र से कहा कि तुम्हारे घर वाले दो बच्चे की मां को बहू नहीं बनायेंगे तो उसने कहा कि मैं बच्चा नहीं हूं। वह परिवार को समझा लेगा। इस बात पर महिला ने अपने पति को तलाक देकर मानवेन्द्र से शादी करने की बात पर हामी भर दी।
शादी के बहाने शारीरिक शोषण
शादी एक लिए हामी भरने के कुछ ही दिनों बाद मानवेन्द्र ने महिला से कोर्ट में शादी करने के लिए आगरा बुलाया। आगरा कोर्ट में वकील ने तलाक के बिना शादी कराने से मना कर दिया। इसके बाद मानवेन्द्र ने महिला को एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह अक्सर उनका शोषण करने लगा। दूसरी लड़की से की सगाई
महिला को 10 दिसंबर को यह जानकारी मिली कि मानवेंद्र ने किसी अन्य लड़की से सगाई कर ली है। नवाबगंज के इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है, और इसकी जांच की जा रही है।