यह भी पढ़ें
उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन
24 जून को व्यापारी की पत्नी जिम करने गई थी। जहां से फिर वह वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। पति ने जिम ट्रेनर विमल सोनी पुत्र रामसेवक निवासी रायपुर व कानपुर नगर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद जिम ट्रेनर सोनी विमल सोनी फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई। गिरफ्तारी के बाद भी विमल सोनी झूठ बोल पुलिस को भटकता रहा।पहले बताया शव को गंगा नदी में फेंका
पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान विमल सोनी ने बताया कि उसने शव को गंगा नदी में फेंक दिया है। लेकिन वहां से बॉडी बरामद नहीं हुई। सख्ती से पूछताछ पर जिम ट्रेनर ने बताया कि उसने बॉडी को ऑफिसर्स क्लब के अंदर गड्ढा खोदकर गाढ़ दिया है। जिम ट्रेनर की निशानदेही पर पुलिस ने बीती रात गड्ढा खुदवा कर डेड बॉडी को बरामद कर लिया। जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त ने बताया?
श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के बाद से आरोपी फरार था। पंजाब के एक होटल में 20 दिनों तक साधारण कर्मचारी बनकर काम किया। अपनी लोकेशन छुपाने के लिए उसने मोबाइल का प्रयोग करना भी बंद कर दिया। जिसकी तलाश में पुणे, आगरा, पंजाब में पुलिस टीम भेजी गई थी। क्यों की हत्या? पूछताछ के दौरान जिम ट्रेनर ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी। तिलक भी हो गया था। जिस पर महिला नाराज थी। दोनों के बीच बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि उसने महिला को पंच मार दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में गला का दबाकर उसकी हत्या करती दी। शव को जमीन के अंदर गाढ़ दिया।