कानपुर। पिछले एक पखवाड़े से प्रदेश में हो रही बारिश का असर सीधे सीधे गंगा के जल स्तर पर पड़ा है और इसको देखते हुए घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है साथ ही प्रशासन ने गांवोंवासियों को चेतावनी भी दी है। शहर और गंगा के ऊपरी भाग में लगातार हो रही बारिश से जुलाई माह में ही गंगा का जल स्तर 113 प्वाइंट तक पहुंच गया है और आने वाले समय में इसके 114 प्वाइंट तक पहुंचने का खतरा बना हुआ है जिसको चेतावनी स्तर का माना जाता है। कानपुर के गंगा बैराज में बने वाटर गेज ऑफिस में प्रशासन ने सभी लोगों को समय से सूचना देने के लिए भी कहा है ताकि आपात स्थित से निपटा जा सके।