ये भी पढ़ें- कानपुर मुठभेड़ः शहीदों के परिवार को मिलेगा 1 करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी व असाधारण पेंशन, सीएम योगी का ऐलान अब उसे मार डालो- विकास की मां ने को जब यह पता चला कि उनके पुत्र ने यह पुलिसवालों का मार डाला तो वह बोलीं कि “विकास को अब मार डालो। दूसरे की आत्मा दुखी की है, अब उसे भी मार देना चाहिए।” उन्होंने बताया कि विकास पहले ऐसा नहीं था। उसने पीपीएन कॉलेज में पढ़ाई की थी। एयरफोर्स में नौकरी लग रही थी और फिर नेवी में, लेकिन इसे गांव वालों और राजनीति ने बर्बाद कर दिया। वह 5 साल भारतीय जनता पार्टी में रहा क्योंकि हरिकिशन थे पार्टी में। हरिकिशन फिर बसपा में चले गए तो विकास वहां चला गया। फिर यह पांच साल से समाजवादी पार्टी में था।
ये भी पढ़ें- कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का पोस्टर आया सामने, अखिलेश-मुलायम की दिख रही फोटो, मचा हड़कंप विकास ने मां ने बताया कि वह मुझे भी कभी नहीं देखने आया था। हाल ही में बिल्हौर की घटना के बाद मेरा बोलचाल उससे खत्म हो गया था। विकास को अब मर जाना चाहिए।