13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat: निर्वाचन प्रक्रिया बाधित करने वालों को चिन्हित कर करें कड़ी कार्यवाही – डीएम

Kanpur Dehat News: डीएम नेहा जैन ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर बैठक करी। बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Dehat: निर्वाचन प्रक्रिया बाधित करने वालों को चिन्हित कर करें कड़ी कार्यवाही - डीएम

Kanpur Dehat: निर्वाचन प्रक्रिया बाधित करने वालों को चिन्हित कर करें कड़ी कार्यवाही - डीएम

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में डीएम नेहा जैन ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करी। इस दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने पटल से संबंधित कार्यों को आयोग के निर्देशानुसार समय से पूरा कराएंगे। आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर लें। जिससे निर्वाचन कार्य प्रारम्भ होने पर निर्वाचन संबंधी कार्य सुचारू रूप से कराया जा सके।

डीएम कानपुर देहात ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने विभागीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए समय से निर्वाचन कार्यों को पूर्ण करायें। मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये। साथ ही साथ उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वालों को चिन्हित करते हुए सूची बनाने व कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

डीएम कानपुर देहात ने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये कार्यों का भली प्रकार से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी