
Kanpur Dehat: किसान अपनाएं यह अहम कदम व रखें अपनी फसल सुरक्षित -एडीएम वित्त एवं राजस्व
Kanpur Dehat: गर्मी का मौसम शुरु होते ही बढ़ रही आगजनी की घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने गर्मी के मौसम के देखते हुए नागरिकों को संदेश जारी करते हुए अपील करी है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने कहा है कि कृषकों द्वारा नियमित गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है। किसानों के अथक श्रम से उत्पन्न होने वाले गेहूं अक्सर आग लग जाने से न केवल किसान को नुकसान होता है। बल्कि देश के खाद्यान का भी नुकसान होता है। अग्निकांड से बचने के लिए यह नियम जारी अपनाए जाना आवश्यक है। जिसके अंतर्गत खेतों से काटे गये फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें।
खेतों का खरपतवार तब तक न जलाए जब तक आसपास के लोगों की सूखी फसलें मौजूद हों। ट्रैक्टर या किसी अन्य स्त्रोत से उत्पन्न होने वाली चिंगारी से खेतों को बचाए। लैम्प, डिब्री, लालटेन आदि को सुरक्षित स्थान पर टांगे, छप्पर के पास बिलकुल न रखें।
खेतों के आस-पास धुम्रपान कदापि न करें। लोहे की टंकिया पानी से भरकर खेतों के बीच में रख दें। अगर हो सके तो इसके साथ लम्बा पाइप भी रखें। आग लगने की स्थिती में तत्काल 101 नम्बर पर कॉल करके फायर ब्रिगेड को सूचना दें
।
Published on:
09 Apr 2023 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
