3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat: आपका रक्तदान न जाने कितने व्यक्तियों के जीवन को नई जिन्दगी दे सकता है :- डीएम

Kanpur Dehat: विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम ने रक्तदान भी किया।  

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Dehat: आपका रक्तदान न जाने कितने व्यक्तियों के जीवन को नई जिन्दगी दे सकता है :- डीएम

Kanpur Dehat: आपका रक्तदान न जाने कितने व्यक्तियों के जीवन को नई जिन्दगी दे सकता है :- डीएम

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में जिला चिकित्सालय अकबरपुर में विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का डीएम नेहा जैन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के पश्चात डीएम नेहा जैन व उनकी माँ आशा जैन ने रक्तदान भी किया।

घायल व जरूरतमंद की करे मदद -

विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के बाद डीएम नेहा जैन ने कहा कि रक्त कहीं और से बनाया नही जा सकता। यह मानव शरीर की संरचना की एक इकाई है। जिसे केवल संरक्षित किया जा सकता है। इस लिया आप सभी लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग ले तथा असहाय, घायल व जरूरतमंद मरीजों की मदद करें।

निशुल्क जांच कराकर कर सकते हैं रक्तदान -

डीएम ने कहा कि जिला अस्पताल में सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गयी है। जिसके अन्तर्गत व्यक्ति निःशुल्क रक्त जांच कराकर यदि जांच में उपयुक्त पाया जाता है। तो वह स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि वह व्यक्ति कम से कम 48 घण्टे पूर्व तक मदिरापान न किया हो अथवा किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थ का उपयोग न किया हो।

इस लिए मनाया जाता है विश्व रेड क्रॉस दिवस -

विश्व रेड क्रॉस दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अन्तराष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आन्दोलन के सिद्धांतों को याद करने के लिए मनाया जाता है। जिसके अन्तर्गत मानवीय संवेदनाओं के तहत रहकर कार्य किया जाता है। दुर्घटना की स्थिति में जहां घायल व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता होती है वहां पर तुरंत रक्त की आपूर्ति नागरिकों की सहायता से की जाती है। ऐसी स्थिति से निपटने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसका उपयोग संकटग्रस्त स्थितियों में जरूरतमन्द व्यक्तियों की जान बचायी जा सकती है।