कानपुर

मजदूर के कपड़े उतारे और पीछे पाइप लगाकर भर दी गैस, आंत फटने से मौत

कानपुर में फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स की पेट में गैस भर दिए जाने से मौत हो गई है। उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने ही उसको पकड़कर पीछे से गैस भर दी।

कानपुरNov 12, 2022 / 09:54 pm

Rizwan Pundeer

बेटे और पत्नी के साथ दयाशंकर (बीच में)

कानपुर के रानियां में एक मजदूर के पेट में दूसरों मजदूरों ने पाइप से गैस भर दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई।
फैक्ट्री में ऑपरेटर थे दयाशंकर
रानियां की में एक प्लास्टिक फैक्टरी में दयाशंकर दुबे ऑपरेटर का काम काम करते थे। गुरुवार को आंत फट जाने से उनकी मौत हो गई। दयाशंकर के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि कुछ मजदूरों ने मजाक-मजाक में उनके मलद्वार में पाइप घुसाकर गैस चला दी।

गैस अंगर जाने से दयाशंकर का पेट फूलने लगा और उनकी हालत बिगड़ गई। दयाशंकर को लेकर फैक्ट्री के लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


परिवार को अचानक आया अस्पताल से फोन
नौबस्ता के रहने वाले दयाशंकर दुबे की पत्नी ने बताया कि गुरुवार को वह रोज की तरह केटीएल प्लास्टिक फैक्टरी के लिए निकले थे। शाम को घर पर फोन आया कि उनकी तबीयत खराब है और अस्पताल आ जाएं। वहां जाने पर पता चला कि आंत फटने से उनकी मौत हो गई है।

परिवार को दयाशंकर के पीछे से गैस भरने की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी भी इसी फैक्ट्री में काम करता है।

यह भी पढ़ें

ये हैं यूपी के 8 हॉन्टेड प्लेस, कहीं पर घोस्ट डॉक्टर तो कहीं पर लाल साड़ी में घूमती है आत्मा


पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। फैक्ट्री में उनके साथ क्या हुआ, इसकी जांच की जा रही है। मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kanpur / मजदूर के कपड़े उतारे और पीछे पाइप लगाकर भर दी गैस, आंत फटने से मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.