सुअर का व्यवसाय करने वाले लोगो के आपराधिक इतिहास को देखते हुए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी इस मुसीबत से निजात दिलाने की स्थित में नहीं है। तो क्षेत्रीय लोगो ने पहल करके खुद नगर निगम का काम करने की ठानी है और इसी तरह के अभियान के तहत जाजमऊ के इलाके में क्षेत्रीय लोगो ने सभासद के साथ मिलकर सुअर को पकड़ने का बीड़ा उठाया है।
कानपुर•Aug 12, 2016 / 07:15 pm•
vikas vajpayee
Hindi News / Kanpur / सूअरों के आतंक से बेचैन हो रहा है यह शहर