कानपुर

सपा विधायक सहित 100 अज्ञात पर मुकदमा, सरकारी कार्य में बाधा और आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप

सपा विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और आचार संहिता की उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। अपने समर्थक को छुड़ाने के लिए सपा विधायक ने थाना पर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई थी।

कानपुरNov 15, 2024 / 05:29 pm

Narendra Awasthi

अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे अमिताभ बाजपेई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सपा विधायक और उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने बताया कि आर्य नगर विधायक अपने समर्थक को छुड़ाने के लिए थाने में धरने पर बैठ गए थे। जिससे कि सरकारी कार्य में बाधा के साथ आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। इस मामले में थाना में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

जिस महिला के अपहरण के मामले में दो भाई जेल में, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड, 17 महीने बाद वह वापस आई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 8 नवंबर को अपने समर्थक को छुड़ाने के लिए आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई थाना पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में सपा समर्थक पहुंच गए। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब तक कार्यकर्ता को छोड़ नहीं जाएगा वह यहां से नहीं जाएंगे। चाहे उन्हें भी बंद कर दिया जाए। इस मौके पर जमकर नारेबाजी भी हुई।

क्या कहते हैं अपर पुलिस उपायुक्त?

अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि 8 नवंबर को विधायक अमिताभ बाजपेई थाने के अंदर धरने पर बैठ गए थे। वह अपने समर्थक को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस मामले में उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / सपा विधायक सहित 100 अज्ञात पर मुकदमा, सरकारी कार्य में बाधा और आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.