कानपुर

Kanpur: तीन दिन से लापता बच्ची का मिला शव, शरीर पर चोट और खरोंच के निशान, जानें क्या है पूरा मामला ?

Kanpur Crime: तीन दिन से लापता बच्ची का शव मिला है। 11 साल से की बच्ची कक्षा 7 की छात्रा थी। उसका शव मिलने से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

कानपुरJan 30, 2025 / 05:04 pm

Nishant Kumar

Kanpur

Kanpur Police

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपूर के महाराजपुर थाने के सिकटिया गांव के 11 साल की बच्ची का शव मिला है। बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म और खरोंच के निशान हैं। उसके कपडे भी अस्त-व्यस्त थे। शव ईंट भट्टे के पास अरहर के खेत में मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने लापता बच्ची के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, 27 जनवरी 2025 (सोमवार) को दिव्यांशी पड़ोसियों के साथ बकरी चराने खेत की ओर गई थी। शाम में लगभग पांच बजे वो बकरी चारकार वापस आई। उसने बकरियां गिना तो एक बकरी कम थी। उसी बकरी को खोजने के लिए वो दोबारा जंगल की ओर अकेले गई। 

बकरी मिली पर बच्ची नहीं 

देर तक जब वो वापस नहीं लौटी तो उसके माता-पिता और भाई-बहन परेशान हो गए। पास-पड़ोस में भी ढूंढा लेकिन दिव्यांशी नहीं मिली। जब परिजन जंगल की ओर खोजा तो बकरी दलपतपुर रोड पर बने लक्स भट्ठे में बंधी मिल गई लेकिन दिव्यांशी का कोई पता नहीं चला।   

पुलिस को दी सूचना 

परिजनों ने बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार और थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में कांबिंग कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को भी ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर छात्रा का पता नहीं चल सका। डीसीपी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि बच्ची को जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा।

तीन दिन बाद मिला बच्ची का शव 

30 जनवरी 2025 (बृहस्पतिवार) को जब कुछ लोग ईंट भट्टे (जहां बकरी बंधी हुई मिली थी) के पास से गुजर रहे थे तभी उन्होंने बच्ची का शव नजदीक के अरहर के खेत में पड़ा मिला। गांववालों के इसकी सूचना लापता बच्ची के परिजनों को दी और पुलिस को भी सूचित किया। 

मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर 

Kanpur
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामवासियों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

शादी का झांसा देकर दो बच्चों के मां की करता रहा शारीरिक शोषण फिर दूसरी लड़की से की सगाई

घर में सबसे छोटी थी दिव्यांशी 

दिव्यांशी घर में सबसे छोटी थी। उसका एक छोटा भाई है और उससे बड़ी दो बहने हैं। उसके भाई-बहन और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची को अस्त-व्यस्त और खून से लथपथ देखकर पिता के बेहाल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Hindi News / Kanpur / Kanpur: तीन दिन से लापता बच्ची का मिला शव, शरीर पर चोट और खरोंच के निशान, जानें क्या है पूरा मामला ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.