आईआईटी स्कॉलर पीड़िता ने बताया कि एसीपी मोहसिन खान और उसका सहयोगी सोशल मीडिया के माध्यम से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। जिससे उनकी बदनामी हो रही है। धमकी भी दे रहे हैं कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दिया जाएगा। हाई कोर्ट ने एसीपी की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने पर स्टे दिया है। इसके बाद मोहसिन खान उसे लगातार डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम किया जा रहा पीड़िता ने बताया कि वह डरी हुई है। आईआईटी कैंपस से बाहर जाने में उसे डर लगता है। धमकियों के कारण वह कानूनी लड़ाई भी नहीं लड़ पा रही है। जिससे डिप्रेशन में आ गई है। कई चैनलों के माध्यम से मोहसिन खान का वकील गौरव दीक्षित झूठा आरोप लगा रहा है। उसे शादीशुदा बताया गया, निर्दोष बच्चे को मारने के प्रयास का भी झूठा आरोप लगाया गया, झूठी एफआईआर दर्ज करने की भी धमकी दी जा रही है। क्या कहते हैं एसीपी कल्याणपुर? बीते सोमवार को एसआईटी ने आईआईटी कैंपस में पीड़िता की सहपाठी, एक प्रोफेसर और दो गार्डों के उनके बयान लिए। एसआईटी वीडियो व्हाट्सएप चैट मैसेज आदि की भी जांच कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है। जिसमें दोनों डांस करते दिख रहे हैं। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें बीएनएस की धारा 356 (दो) और 351 (एक) शामिल है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।">उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी स्कॉलर पीड़िता ने बताया कि एसीपी मोहसिन खान और उसका सहयोगी सोशल मीडिया के माध्यम से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। जिससे उनकी बदनामी हो रही है। धमकी भी दे रहे हैं कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दिया जाएगा। हाई कोर्ट ने एसीपी की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने पर स्टे दिया है। इसके बाद मोहसिन खान उसे लगातार डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम किया जा रहा
पीड़िता ने बताया कि वह डरी हुई है। आईआईटी कैंपस से बाहर जाने में उसे डर लगता है। धमकियों के कारण वह कानूनी लड़ाई भी नहीं लड़ पा रही है। जिससे डिप्रेशन में आ गई है। कई चैनलों के माध्यम से मोहसिन खान का वकील गौरव दीक्षित झूठा आरोप लगा रहा है। उसे शादीशुदा बताया गया, निर्दोष बच्चे को मारने के प्रयास का भी झूठा आरोप लगाया गया, झूठी एफआईआर दर्ज करने की भी धमकी दी जा रही है।
क्या कहते हैं एसीपी कल्याणपुर?
बीते सोमवार को एसआईटी ने आईआईटी कैंपस में पीड़िता की सहपाठी, एक प्रोफेसर और दो गार्डों के उनके बयान लिए। एसआईटी वीडियो व्हाट्सएप चैट मैसेज आदि की भी जांच कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है। जिसमें दोनों डांस करते दिख रहे हैं। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें बीएनएस की धारा 356 (दो) और 351 (एक) शामिल है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।