कानपुर

कानपुर में 100 से 125 वर्ष पुराने तीन मंदिरों को खोला गया, अतिक्रमण हटाया गया

100 to 125 years old three temples opened, encroachment removed कानपुर में 100 से 125 बस पुराने तीन मंदिरों को कब्जा मुक्त कराया गया, मंदिर की साफ सफाई की गई। सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति को यह सफलता मिली है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। लोगों से अपील की गई है कि साफ सफाई रखें।

कानपुरDec 20, 2024 / 09:51 pm

Narendra Awasthi

100 to 125 years old three temples opened, encroachment removed‌ उत्तर प्रदेश के कानपुर में वर्ग विशेष के इलाके में बंद पड़े तीन मंदिरों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोला गया। आसपास के अतिक्रमण को हटाया गया। तीनों मंदिरों की साफ सफाई की गई। जिसमें एक शिवजी और दो संकट मोचन हनुमान के मंदिर है। जो 100 से 125 वर्ष पुराना बताया जाता है। सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने बताया कि मंदिरों का मेंटेनेंस, मूर्ति स्थापना और पूजा पाठ शुरू कराया जाएगा। इस तरह के 125 से ज्यादा मंदिरों पर कब्जा किए जाने का उन्होंने दावा किया है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि तीन मंदिरों के संबंध में आईजीआरएस प्राप्त हुआ था। जांच में स्थलीय निरीक्षण किया गया। मामला बेकनगंज थाना क्षेत्र के हीरामन का पुरवा का है।
यह भी पढ़ें

Sisamau Nala encroachment: सपा विधायक ने एक हफ्ते का समय मांगा, महापौर बोली- एक सेकंड का नहीं दूंगी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के थाना क्षेत्र के हीरामन का पुरवा मोहल्ले में शिवजी और हनुमान जी के दो मंदिरों को खोला गया। सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मंदिर की साफ सफाई की। यह सभी मंदिर हीरामन का पुरवा का पेंचबाग में करीब 200 मीटर की दूरी पर है। समिति के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने बताया कि वर्ग विशेष के क्षेत्र के सैकड़ो मंदिरों पर कब्जा करके दुकान खोल ली गई है। मंदिरों को पूरी तरह खंडित कर दिया गया है। लेकिन कुछ अवशेष अभी भी बाकी है। इसी क्रम में हीरामन का पुरवा पेंचबाग में शंकर जी और हनुमान जी के मंदिरों को कब्जा मुक्त कराया गया‌।

सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति का प्रयास

उन्होंने बताया कि इस संबंध में संघ की तरफ से कमिश्नर और डीएम को पत्र लिखा गया था। जांच में सही पाया गया की मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया है। संघ की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी, सुधीर चंद द्विवेदी, प्रेम कुमार दीक्षित, हरे कृष्णा शुक्ला, रवि शंकर तिवारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने साफ सफाई किया।

दावा: आरटीआई पर 325 मंदिर का खुलासा

सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ‘केडीए जोन-एक’ से आईटीआई में सूचना मिली थी कि क्षेत्र में 325 से ज्यादा मंदिर हैं। इनमें से 125 मंदिरों पर कब्जा हो चुका है। संगठन की तरफ से शुरू की गई तलाश में 35 मंदिरों की खोज की गई है। इनमें यह मंदिर पूरी तरह अस्तित्व खो चुके हैं। मूर्तियां भी खंडित कर दी गई है। अधिकांश मंदिर हनुमान और शिव जी के हैं।

क्या कहती है कानपुर कमिश्नरेट पुलिस?

इस संबंध में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि थाना बेगमगंज के हीरामन का पुरवा में तीन मंदिरों के विषय में आईजीआरएस प्राप्त हुआ था।‌ जिसकी जांच एसीपी अनवरगंज, प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज ने पुलिस फोर्स के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें तीन मंदिर पाए गए। मंदिर के आसपास रहने वालों से साफ सफाई का अनुरोध किया गया। इस मौके पर अतिक्रमण भी हटाया गया। यह मंदिर लगभग 100 से 125 वर्ष पूर्ण प्रतीत होता है। जो जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में है। क्षेत्र में शांति कायम है। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / कानपुर में 100 से 125 वर्ष पुराने तीन मंदिरों को खोला गया, अतिक्रमण हटाया गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.