अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल ने बीते गुरुवार को जूही थाना में तहरीर दिया है। उन्होंने बताया है कि अपने चेंबर में अपने अधिवक्ता सहयोगी मुनेंद्र यादव राघवेंद्र मिश्रा के साथ इंटरनेट पर काम कर रहे थे इसी बीच ट्विटर पर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के ट्विटर अकाउंट पर फिल्म काली कार पोस्टर दिखाई पड़ा जिसमें मां काली को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया। यह पोस्टर हिंदू धर्म को अपमानित करने वाला था। पोस्टर धार्मिक भावनाओं को भड़काने ठेस पहुंचाने वाला था इस पर उन्होंने गुरुवार की देर शाम काली फिल्म के निर्माता सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी लाइलाज, नहीं खोजा जा सका अभी तक उपचार
अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा
अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल की तहरीर पर जूही थाना पुलिस ने काली फिल्म के निर्माता लीना मणिमेकलई के साथ एसोसिएट प्रोड्यूसर आशा पुनचन, ऋषभ कालरा एडिटर श्रवण फतिन चौधरी सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिनके खिलाफ संगत धाराओं में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष जूही ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।