मुख्यमंत्री ने लखीमपुर मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही जितिन प्रसाद ने कहा कि किसी के बहकावे में बिलकुल न आएं, निष्पक्ष जांच होगी। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ और निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है, इसलिए निष्पक्ष ही होगी। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की काउंसिलिग रोके जाने के मामले में उन्होंने कहा कि मामला अभी जानकारी में आया है। इस मामले में वह खुद बात करेंगे। किसी भी सूरत में काउंसलिग नहीं रुकेगी। वहीं पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के बीच उन्होंने कहा कि जो दल सिर्फ चुनाव के समय दिख रहे हैं, उनके नेता भेष बदलकर जनता को गुमराह कर लुभाने का प्रयास कर रहे हैं, ये सत्ता में दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे।