कानपुर

जितिन प्रसाद बोले चुनाव में भाजपा पिछली बार से भी ज्यादा सीटें इस बार जीतेगी

लखीमपुर मामले पर उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी, पीड़ितों को न्याय मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

कानपुरOct 12, 2021 / 01:42 pm

Arvind Kumar Verma

जितिन प्रसाद बोले चुनाव में भाजपा पिछली बार से भी ज्यादा सीटें इस बार जीतेगी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री (Technical Education Minister) जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) कानपुर पार्टी कार्यालय में जिला व मंडल पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा (BJP Jitin Prasad) विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर जमकर तैयारी कर रही है। पिछले चुनाव से इस बार बीजेपी ज्यादा सीटें जीतेगी। केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं। प्रत्येक स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही कार्यकर्ताओं से बात की जा रही है। वहीं लखीमपुर मामले (Lakhimpur Case) पर उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लखीमपुर मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही

जितिन प्रसाद ने कहा कि किसी के बहकावे में बिलकुल न आएं, निष्पक्ष जांच होगी। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ और निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है, इसलिए निष्पक्ष ही होगी। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की काउंसिलिग रोके जाने के मामले में उन्होंने कहा कि मामला अभी जानकारी में आया है। इस मामले में वह खुद बात करेंगे। किसी भी सूरत में काउंसलिग नहीं रुकेगी। वहीं पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के बीच उन्होंने कहा कि जो दल सिर्फ चुनाव के समय दिख रहे हैं, उनके नेता भेष बदलकर जनता को गुमराह कर लुभाने का प्रयास कर रहे हैं, ये सत्ता में दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे।

Hindi News / Kanpur / जितिन प्रसाद बोले चुनाव में भाजपा पिछली बार से भी ज्यादा सीटें इस बार जीतेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.