scriptदरोगा और सेक्स वर्कर संचालिका का चैट वायरल, बोला-बीवी मायके गई है, कुछ अच्छा हो तो बताओ | Inspector and sexworker chat goes viral tell me if its good | Patrika News
कानपुर

दरोगा और सेक्स वर्कर संचालिका का चैट वायरल, बोला-बीवी मायके गई है, कुछ अच्छा हो तो बताओ

Kanpur News: कानुपर में पु‌लिस को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। कथित दरोगा और सेक्स वर्कर संचालिका का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेक्स वर्कर का रेट तय कर रहा है।

कानपुरApr 09, 2023 / 10:24 am

Aman Pandey

Inspector and sexworker chat goes viral tell me if its good
कानपुर में तैनात एक दरोगा का व्हाट्सएप चैट सामने आया है। इसमें वह सेक्स वर्कर संचालिका के साथ बातचीत कर रहा है। चैट के मुताबिक, दरोगा को सेक्स रैकेट को संरक्षण देने के लिए स्पेशल सर्विस उपलब्ध कराई जाती है।
मामला कानपुर के थाना जाजमऊ क्षेत्र का है। यहां के एक दरोगा और सेक्स वर्कर संचालिका प्रिया के बीच के बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट में दरोगा संचालिका से सेक्स वर्कर की मांग कर रह रहा है। वह कह रहा है कि पत्नी घर चली गई है, सेक्स वर्कर को घर भेज दो। जब तक पत्नी नहीं आती है रोज आऊंगा।
यह भी पढ़ें

Akanksha Dubey Suicide Case : समर सिंह को 14 दिन के लिए जेल भेजा, अब बिसरा रिपोर्ट पर टिकी निगाहें

संरक्षण देने पर उपलब्‍ध कराई जाती हे स्पेशल सुविधा
सूत्रों के अनुसार, दरोगा के संरक्षण में थाना जाजमऊ और चकेरी में 4 सेक्स रैकेट चल रहे हैं। इसके लिए महीना देने के साथ-साथ दरोगा को नई-नई लड़कियां उपलब्ध कराई जाती है।
सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे लोग
दरोगा और सेक्स वर्कर संचालिका प्रिया के बीच बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। फिलहाल, अभी तक मामले में कानपुर पुलिस का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

Hindi News / Kanpur / दरोगा और सेक्स वर्कर संचालिका का चैट वायरल, बोला-बीवी मायके गई है, कुछ अच्छा हो तो बताओ

ट्रेंडिंग वीडियो