कानपुर

अब बैंकों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, ATM में ही डालेंगे चेक, मिलेगा कैश, जानें स्टेप्स

अभी तक एटीएम मशीन (ATM Machine) में एटीएम कार्ड (ATM Card) डालने पर केवल रुपए (Cash) निकालने की व्यवस्था थी, लेकिन अब चेक (Cheque) डालने पर भी तुरंत कैश मिलेगा।

कानपुरApr 07, 2021 / 07:56 pm

Abhishek Gupta

ATM thieves snap power after cash withdrawal refund

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
कानपुर. अभी तक एटीएम मशीन (ATM Machine) में एटीएम कार्ड (ATM Card) डालने पर केवल रुपए निकालने की व्यवस्था थी, लेकिन अब चेक (Cheque) डालने पर भी तुरंत कैश मिलेगा। इसकी व्यवस्था जल्द ही यूपी की आर्थिक राजधानी कानपुर (Kanpur news) में की जाने वाली है। अब ग्राहकों को चेक लेकर बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। न ही उन्हें कतार में लगना पड़ेगा। अब नए मॉडर्न एटीएम (ATM Machine) लगेंगे, जिसमें ग्राहक चेक डालेंगे और तुरंत भुगतान ले सकेंगे। इससे सिर्फ बियरर चेक (Bearer Cheque) का ही भुगतान हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- Bank Holidays: अप्रैल में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये लिस्ट

पुणे (Pune) और बंगलुरू (Bengluru) में जिस तरह निजी क्षेत्र की बैंक (Private Bank) एटीएम से चेक का भुगतान करने की सुविधा दे रही हैं। उसी तर्ज पर कानपुर में अगले कुछ महीने में ऐसे ही एटीएम लगेंगे। एक बैंक कर्मियों पर लोड भी कम पड़ेगा नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज के सचिव राजेंद्र अवस्थी ने इसके बारे में बताया कि एनसीआर कॉरपोरेशन कंपनी ने इस तरह के एटीएम बनाए हैं। इनका संचालन बंगलूरू, पुणे आदि शहरों में निजी क्षेत्र के बैंक कर रहे हैं। शहर में भी जल्द इन मशीनों का प्रयोग शुरू करने की तैयारी है। पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजय त्रिवेदी का कहना है कि इन मशीनों के आने से ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- खुशखबरीः यूपी में किसानों को क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर मिलेंगे एक लाख रुपये

यह होंगे स्टेप्स-

– ऐसी मशीनों में पहले बियरर चेक डाला जाएगा।

– फिर भाषा का चुनाव किया जाएगा।
– खाते जिस प्रकार का है मतलब करंट या सेविंग, इसका चयन करना होगा।

– केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

– इसके बाद किस डिनॉमिनेशन को नोट चाहिए उसका विकल्प चुनना होगा।
– प्रोसेस होने के एक मिनट बाद चेक के बदले कैश मिल जाएगा।

Hindi News / Kanpur / अब बैंकों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, ATM में ही डालेंगे चेक, मिलेगा कैश, जानें स्टेप्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.