15 मिनट पहले तक का चार्ट अपडेट होगा मशीन में टीटीई ट्रेन चलने के 15 मिनट पहले हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन पर आरक्षण चार्ट डाउनलोड करेगा। यह मशीने रेलवे के आरक्षण सर्वर क्रिस से सीधे कनेक्ट रहेगी। इस कारण चार्टिंग के बाद का सारा अपडेट फीड हो जाएगा। आरक्षण चार्ट ट्रेन चलने के तीन घंटे पहले प्रिंट होता है। इसके बाद की सीटें खाली होने पर टीटीई अपनी मर्जी से आवंटन करता था।
इन ट्रेनों में नहीं होगी सीट की सुविधा यदि अब रिजर्वेशन नहीं है टीटीई से जुगाड़ के बाद भी सीट नहीं मिलेगी। भारतीय रेलवे ने नियमों में बदलाव कर दिए। अब कानपुर शताब्दी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली इंटरसिटी में ये सुविधा नहीं होगी।