मूलरूप से हमीरपुर के मौदहा स्थित क्षिरका गांव के रामऔतार कुशवाहा के छोटे बेटे भानुप्रताप (28) रेलवे के उपक्रम डीएफसीसीआईएल में जूनियर एग्जीक्यूटिव थे। राणा प्रताप नगर निवासी आदर्श मिश्रा के मकान में किराए पर रहकर भानुप्रताप सरसौल में बिछाए जा रहे रेलवे ट्रैक का काम देख रहे थे। शुक्रवार सुबह से बड़े भाई राजबहादुर भानु को फोन मिला रहे थे। कई बार घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठा तो चिंता हुई। उन्होंने छपेड़ा पुलिया निवासी रिश्तेदार नितिन को भानु के घर भेजा। कई बार कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी भानु की ओर से कोई प्रतिक्रया नहीं मिली तो नितिन के धक्का देकर दरवाजा खोला। कमरे के अंदर नायलॉन की रस्सी के सहारे भानु का शव पंखे से लटक रहा था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर एसीपी ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में स्वत: आत्महत्या की बात लिखी है। कमरे में बीयर की बोतलें मिली हैं। परिजनों की ओर से शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े – जापान के पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि, जब शिंजो आबे बन गए थे बनारसी… दो जुलाई को हुई थी बात राम अवतार के बाकी दोनों बेटे भी सरकारी नौकर करते हैं। बड़ा बेटा राजबहादुर मौदहा में पंचायत मित्र जबकि दूसरा बेटा विजय बहादुर झांसी रेलवे में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है। मौके पर पहुंचे बड़े बेटे राजबहादुर ने बताया कि उनकी भानु से आखिरी बार दो जुलाई को बात हुई थी जिसके बाद भानु प्रताप से उनका कोई भी संपर्क नहीं हुआ था। भानुप्रताप ने परिजनों से किसी भी तरह के मानसिक तनाव की बात भी नहीं कही थी। विभागीय लोगों ने बताया कि भानुप्रताप रिजर्व नेचर के थे। विभागीय लोगों से बहुत ज्यादा बात भी नहीं करते थे। हालांकि किसी अधिकारी या विभागीय लोगों से कभी किसी विवाद की सूचना नहीं आई।