कानपुर

होटल किंग के प्रतिष्ठानों पर आईटी की रेड, घर पर मिले कई अहम दस्तावेज

मशहूर होटल कारोबारी राजेंद्र छाबड़ा के होटलों के साथ ही दफ्तर,बाइक शोरूम के अलावा घर पर छापेमारी की।

कानपुरDec 14, 2017 / 02:22 pm

आकांक्षा सिंह

कानपुर. इनकम टैक्स विभाग ने गुरूवार की सुबह कानपुर में होटल किंग से मशहूर होटल कारोबारी राजेंद्र छाबड़ा के होटलों के साथ ही दफ्तर,बाइक शोरूम के अलावा घर पर छापेमारी की। जिसके चलते कई हड़कंप मच गया। आईटी के अफसर छाबड़ा से पूछताछ कर रहे हैं। रेड के दौरान छाबड़ा के पास से आईटी को बेशुमार सम्पत्ति के अलावा कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। अफसर छाबड़ा के साथ पैसे के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।


छाबड़ा के घर पर दी दस्तक
इनकम टैक्स विभाग की टीम देर रात शहर के जाने माने साड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठनों में छापेमारी की थी। यहां से टीम के अफसरों को करोड़ों की कर चोरी के साथ कई दस्तावेज हाथ लगे थे। अफसर साड़ी कारोबारियों के साथ पूछताछ कर रहे थे। वहीं आज टीम ने शहर के बड़े कारोबारी राजेंद्र छाबड़ा के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। टीम ने सुबह से राजेंद्र छाबड़ा के तीन होटल आफिस, बाइक शोरूम वा घर पर छापेमारी की। यहां से कर चोरी की बात सामने निकल कर आई है। साथ ही कई अहम दस्तावेज भी आईटी के अफसरों के हाथ लगे हैं।


कोकाकोला स्थित दफ्तर पर मारी रेड
इनकम टैक्स की टीम सुबह नजीराबाद थाना क्षेत्र के कोकाकोला चौराहे पर बने राजेंद्र छाबड़ा के दफ्तर में छापेमारी। इसके बाद आईटी की टीम छाबड़ा के कान्हा गैलक्सी, कान्हा कांटिनेंटल, कान्हा इंटरनेशनल होटलों में पहुंच गई और कर्मचारियों के बाहर जाने पर रोक लगाकर छानबीन की। आईटी के अफसर छाबड़ा के होटलों में अभी भी जांच पड़ताल कर रहे हैं। साथ ही एक टीम छाबड़ा के घर पर पहुंची और वहां भी लौकर, अलमारी सहित पूरे घर को खंगाला। टीम के हाथ यहां से बड़े पैमाने पर दस्तावेज मिले हैं, जिसमें कारोड़ों रूपयों की कर चोरी की बात सामने निकल कर आई है।


छाबड़ा से अफसर कर रहे पूछताछ
आईटी के अफसर होटल किंग छाबड़ा से बेहिसाब सम्पत्ति के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो नोटंबदी के दौरान छाबड़ा ने बैंक में करोड़ों रूपए जमा किए थे और आईटी ने नोटिस जारी कर पैसे के बारे में जानकारी मांगी थी। लेकिन होटल किंग की पहुंच सत्ताधारियों के साथ होने के चलते वो आईटी के अफसरों को गुमराह कर रहे थे। इसी के बाद आज आईटी ने इनके सभी प्रतिष्ठनों पर छापेमारी की।

Hindi News / Kanpur / होटल किंग के प्रतिष्ठानों पर आईटी की रेड, घर पर मिले कई अहम दस्तावेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.