क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला साढ़ थाने का है। लड़की ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। गांव में लड़की अपनी मां के साथ छत पर सोयी हुई थी तभी दो लड़के छत पर आ गए। एक लड़के ने लड़की का मुंह दबा दिया और दूसरे ने बाल पकड़ लिए और उसे वहां से उठा ले गए। जब लड़के उसे वहां से निचे ले गए तो उसने देखा की वहां 3 युवक और खड़े थे। लड़की ने बताया कि पांचों लड़कों ने मुझे बगीचे की ओर ले गए। वहां इन लोगों ने मुझे दो दिनों तक रखा और मेरे साथ जबरदस्ती किया। मैं दो लड़कों को पहचानती हूं लेकिन बाकी तीन को नहीं जानती। जब होश में आयी तो देखी कि मैं एक खंडहर में उपलों के बीच में हूं।
यह भी पढ़ें