कानपुर

मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट, 8 और 9 दिसंबर को होगी बारिश, ठंड की होगी शुरुआत

Narendra Awasthi:
Kanpur dehat news, Kanpur dehat latest news, Kanpur dehat Hindi latest news, Kanpur dehat Hindi samachar, Kanpur dehat news in Hindi, Kanpur dehat, कानपुर देहात समाचार, कानपुर देहात ताजा समाचार, कानपुर देहात ताजा खबरें, NH-2 road accident, Car ran over sanitation workers, 2 died, 13 injured, Sikandara police station Kanpur dehat, SP BBGTS Murti,

IMD just issued alert about rain आईएमडी में बारिश को लेकर पुर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार 8 और 9 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है। जिसके साथ ही ठंड की शुरुआत भी हो जाएगी।

कानपुरDec 07, 2024 / 11:56 am

Narendra Awasthi

IMD just issued alert about rain मौसम विभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार कानपुर के तराई क्षेत्र में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना है। जिससे मौसम में परिवर्तन आएगा। हल्की बारिश के कारण ठंड में वृद्धि होगी। जो सर्दियों के मौसम की शुरुआत का संकेत है। सीएसए कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह बारिश भारी नहीं होगी।‌ लेकिन लंबे समय से जारी सुख के मौसम को खत्म करेगी। कानपुर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। ‌
यह भी पढ़ें

छत्रपति शाहूजी महाराज सेमेस्टर परीक्षा का नया टाइम टेबल, जानें कब होगी सेमेस्टर परीक्षाएं?

मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि उत्तर भारत के ढलान और मैदानी इलाकों में सुखी और ठंडी हवाएं बह रही है। पिछले दो दिनों से रात के तापमान में कमी आ रही है।‌ कानपुर के तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।‌ जो सामान्य से अधिकतम में .3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम में एक डिग्री की कमी देखी जा रही है। ‌

तराई क्षेत्रों में बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 8 और 9 दिसंबर को हवा के पैटर्न में बदलाव आएगा। पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं का बहाव रुक जाएगा और प्रभावित इलाकों में बादल छा सकते हैं। सर्दी की पहली बारिश भी होगी। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण का संयुक्त प्रभाव मौसम में जबरदस्त परिवर्तन लाएगा। सर्दी की पहली बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की से प्रभावित होगा।

होगी ठंड की शुरुआत

डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि कानपुर के तराई क्षेत्र में 8 दिसंबर से बारिश की शुरुआत हो सकती है। जिसके 9 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है।‌ पिछले कई हफ्तों से एक समान मौसम बना हुआ है। जिसमें परिवर्तन आएगा। बारिश की तीव्रता और प्रसार में चाहे जैसा भी हो। ‌मौसम में बदलाव लाएगा। बारिश के कारण ठंड बढ़ जाएगी और सर्दियों की शुरुआत होगी।

Hindi News / Kanpur / मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट, 8 और 9 दिसंबर को होगी बारिश, ठंड की होगी शुरुआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.